आजमगढ़ महोत्सव” की अपार सफलता पर स्वतंत्र भारत/भारत एकता टाइम्स परिवार ने डीएम, एडीएम, एसपी ट्रैफिक के साथ ही अन्य अधिकारियों किया सम्मानित
रिर्पोट: आफताब आलम
आजमगढ़ महोत्सव 2023 की सफलता के बाद भारत एकता टाइम्स अखबार ने वरुण सिंह व उनके सभी संवाददाताओं ने ने कलेक्ट्रेट के सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, एसपी ट्रैफिक संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला सूचना अधिकारी अशोक कुमार को माल्यार्पण के साथ ही प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने स्वतंत्र भारत परिवार को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया, वरिष्ठ पत्रकार आनंद प्रकाश तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आजमगढ़ महोत्सव 2023 की अपार सफलता में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता जी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा जी, जिला सूचना अधिकारी के अलावा जिला विकास अधिकारी संजय सिंह के साथ ही पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य एसपी ट्रैफिक संजय कुमार व उनकी टीम न आजमगढ़ महोत्सव की सफलता के लिए बधाई की पात्र है, आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि
आजमगढ़ महोत्सव से जनपद की जनता अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही है, इसमें जिलाधिकारी से लेकर सभी अधिकारियों का सहयोग बहुत ही सराहनी रहा है, कहा की अधिकारियों ने आजमगढ़ के गौरव के लिए इतनी मेहनत करके आजमगढ़ महोत्सव को सफल बनाया, इसके लिए भारत एकता टाइम्स परिवार सम्मानित करने के साथ ही साथ बहुत-बहुत बधाई दे रहा है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि आजमगढ़ महोत्सव में हमारे सभी सहयोगियों व पुलिस विभाग ने मेहनत करके आजमगढ़ महोत्सव को सफल बनाया,
आजमगढ़ महोत्सव की सफलता में हमारे पत्रकार बंधुओ ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, और खबरों को स्थान दिया, इसके लिए प्रेस के लोग भी धन्यवाद के पात्र हैं । संचालन शुभम उपाध्याय ने किया, स्वागत करने वालों में स्वतंत्र भारत अखबार के संवाददाता राजेश सिंह, पंकज पांडे, मनीष राय, अकलेन खान, जितेंद्र शुक्ला, संजय यादव, संदीप यादव, अजय राय, श्याम सिंह, यागवेंद्र सिंह उर्फ चंदू सिंह, शरद चंद्र मिश्र, पंकज श्रीवास्तव, टीपी श्रीवास्तव, नेसार अहमद, धर्मेंद्र सोनकर, इम्तियाज, विजय यादव के अलावा विधान केसरी अखबार के ब्यूरो चीफ जितेंद्र राय, जनहित इंडिया के ब्यूरो चीफ वैभव उपाध्याय, तरुण मित्र अखबार के ब्यूरो चीफ मनोज चौबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे अंत में भारत एकता टाइम्स अखबार के जिला प्रभारी वरुण सिंह ने आगत जनों का आभार प्रकट किया ।