Up news:सुहागरात के 9 महीने बाद भी हूं कुंवारी, पत्नी पहुंची थाने लगाया आरोप पति सेक्स डिमांड पूरी नहीं करता

UP news:मेरठ में पुलिस के सामने एक अजब मामला सामने आया है। एक विवाहिता ने थाने पहुंचकर शिकायत की है कि उसकी शादी को लगभग एक साल होने को हैं लेकिन अभी तक पति ने छूआ भी नहीं है(A strange case has come to light in front of the police in Meerut. A married woman has reached the police station and complained that she has been married for almost a year but has not been touched by her husband yet)अब वह नौकरी का वास्ता देकर दिल्ली में फ्लैट खरीदने की मांग कर रहा है। पुलिस ने अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गया है,ये मामला परतापुर थाना क्षेत्र का है। विवाहिता ने बताया कि दिसंबर 2022 में उसकी शादी मवाना के एक मोहल्ले के रहने वाले राहुल तेवतिया के साथ मुकुट महल में धूमधाम के साथ हुई थी। शादी के दौरान पिता के करीब 26 लाख रुपये खर्च हो गए थे। पति एक आइटी कंपनी में एचआर के पोस्ट पर है। विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद से अब तक पति ने छूआ तक नहीं है। उसने शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश भी नहीं की। बाद में वह गांव से लेकर दिल्ली लेकर आ गया। लेकिन साथ रहने के बाद यहां भी उसने वैवाहिक संबंध नहीं बनाए। इस बारे में पूछे जाने पर उसने बताया कि उसका इलाज चल रहा है और वह अभी इसके लिए तैयार नहीं है,विवाहिता ने बताया कि इस बात को लेकर पति के साथ कहासुनी हो गई है। यहां तक पति ने रेलिंग से सिर लड़ाकर जाने से मारने की भी कोशिश की। अब पति उलटा दिल्ली में फ्लैट दिलाने की मांग भी कर रहा है। इस मामले में इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया है कि विवाहिता की तहरीर पर पति विशाल तेवतिया, ससुर सुधीर तेवतिया और मां ममता के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई है,पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया है कि युवती के ससुराल वालों ने धोखे में रखकर शादी की और अब जानकारी होने पर उपचार चलने की बात कह रहे हैं,A complaint has been received against the father-in-law Sudhir Tewatiya and mother Mamata. The victim’s family has alleged that the girl’s in-laws cheated her and married her.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button