उर्दू माध्यमिक विद्यालय व्दारा राष्ट्रीय कुष्ठ रोग जन जागरुकता रैली का आयोजन

National leprosy public awareness rally organized by Urdu Secondary School.

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी -राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत २१ जनवरी २०२५ को भिवंडी महानगर पालिका के शांतीनगर उर्दू माध्यमिक विद्यालय में कुष्ठ रोग जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भिवंडी महानगर पालिका के आयुक्त अजय वैद्य, उप आयुक्त (शिक्षा) डॉ.अनुराधा बाबर और स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप गाडेकर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त (शिक्षा विभाग) प्रकाश राठौड़, प्रशासन अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) नितीन पाटिल, माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रमुख डॉ. (सौ.) किशोरी ठाकुर, और स्वास्थ्य विभाग की क्षय रोग व कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. बुशरा सैयद के साथ-साथ नादीनाका स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान शांतीनगर उर्दू माध्यमिक विद्यालय के 450 विद्यार्थियों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया गया। इसके पश्चात विद्यालय और चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक रैली का आयोजन किया गया। रैली में शिक्षकों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह पहल भिवंडी क्षेत्र में कुष्ठ रोग के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और समाज को इस रोग से मुक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Related Articles

Back to top button