पूर्व मुख्यमंत्री मुलायसिंहयादव के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी को लेकर सपाई घोसी कोतवाली पहुँच कर किया विरोध। 

 

रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी। मऊ। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पद्मभूषण मुलायम सिंह यादव के विरुद्ध महंत राजुदास द्वारा की गयी अभद्र टिप्पणी को लेकर पूर्व प्रमुख सुजीत सिंह के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुँच कर कोतवाल मनोज सिंह को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग किया।

पूर्व प्रमुख एवं सपा नेता सुजीत सिंह ने कहा कि महंत राजुदास ने जन नेता मुलायम सिंह यादव के विरुद्ध गरीमा के विरुद्ध की गयी अभद्र टिप्पणी बहुत ही निंदनीय है। भर्तसना योग्य है। हम सब इसकी निंदा करने के साथ सरकार से ज्ञापन सौंप कर मांग करते है कि महंत राजुदास के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करे। अभद्र टिप्पणी तुच्छ मानसिकता को लेकर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

सपा नगर अध्यक्ष खुर्शीद खान ने कहा की पद्मभूषण से राष्ट्रपति से सम्मानित पूर्व मुख्य मंत्री मुलायम सिंह यादव के विरुद्ध महंत राजुदास की गयी अभद्र टिप्पणी की जितनी निंदा की जाय कम है। महंत राजुदास के विरुद्ध कार्यवाही नही की गयी तो सपा कार्यकर्ता संघर्ष को बाध्य होंगे। इस तरह की टिप्पणी संत को शोभा नहीं देती।

इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सुजीत सिंह, खुर्शीद खान, अफाउल्ला खां, पंकज यादव, महेंद्र प्रधान, सलीम खान, फजल खान,नेहाल, बेचन निषाद, वसी अहमद, शरद यादव, आदि सपाजन रहे।

Related Articles

Back to top button