अवधेश प्रताप मालवीय बने राष्ट्रीय समता पार्टी के जिला अध्यक्ष, लोगों ने दी बधाई।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया।
जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर अवधेश प्रताप मालवीय ने सबसे पहले अपने माता-पिता के साथ देवी देवताओं की पूजा की इस दौरान उनके छोटे भाई जय नारायण तिवारी प्रिंस मौजूद रहे।
नंदन वार्ड पूर्वी के रहने वाले अवधेश प्रताप मालवीय पुत्र श्री श्याम नारायण मालवी को राष्ट्रीय समता दल के जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर जनपद के शुभचिंतकों ने शुभकामना व्यक्त किया श्री मालवीय ने सबसे पहले नीलकंठ मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि मुझे पार्टी ने जिस आशा और विश्वास के साथ इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है उसे मैं बख़ूबी निर्वाह करूंगा। उन्होंने कहा कि संगठन का विस्तार करना मेरी पहली प्राथमिकता है उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती पार्टी के लोग जनता को भूख ,भय,भ्रष्टाचार समाप्त करने व रोजगार देने का नारा तो देती है लेकिन अधिकांशत देखा जा रहा है की जिनकी सरकार या सरकार की लोगों के पास पहुंचने की शक्ति नहीं है वैसे असहाय लाचार गरीब लोग आज भी अपने लाचारी का जीवन जी रहे हैं। मेरी पार्टी सभी वर्गों के साथ मिलकर काम करेगी और हम धरातल स्तर पर विश्वास दिलाते हैं कि देश से आने वाले समय में भूख, भय ,भ्रष्टाचार समाप्त समाप्त करने का काम करेंगे इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जय नारायण त्रिपाठी प्रिंस, सत्यव्रत शुक्ला, संतोष मिश्रा,अजय मालवीय, रत्नेश मणि त्रिपाठी, नंदलाल जी, आशुतोष सिंह आदि सैकड़ों लोगों ने बधाई दी।