बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत छात्राओं ने निकाली रैली
एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज कालेज ज्ञानपुर की छात्राओं द्वारा बुधवार को नगर में बेटी बचाओ-बेटी पढाओं योजना के अन्तर्गत रैली निकाली गई। छात्राओं को टोपी, टी-शर्ट दिया गया। एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने हरी झडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया।
इस दौरान जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किय गया। शेषमनि एंड कंपनी द्वारा गीत के माध्यम से महिला कल्याण विभाग की योजना को बताया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के सबंध में संचालित योजनाओं यथा मुख्यमत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेन्टर, 181 महिला हेल्पलाइन, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला योजना, प्रदेश में स्थापित महिला शारणालय, शक्ति शदन व सखी निवास योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। महिलाओं व बालिकाओं को संरक्षण प्रदान करने वाले प्रमुख कानूनों पथा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीडन (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष), अधिनियम, 2013 दहेज निषेध अधिनियम, 1961 (संशोधित 1986) तथा गर्भधारण पूर्व और प्रसवपूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, 1904 प्रमुख प्रावधानों के बारे में आमजन को जागरुक किया गया। इसके साथ ही अन्य संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस मौके जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला प्रोबेशन कार्यालय राजकुमार गुप्ता, विवेक कुमार गुप्ता, दिनेश पांडेय, वीरेंद्र कुमार, आनंद मौर्य, कृष्ण गोपाल यादव एवं काफी संख्या छात्राएं
मौजूद रहें।