घोसी कोतवाल राजकुमार सिंह का हुआ स्थांतरण, नये कोतवाल बने मनोज सिंह।।
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली में कोतवाल के पद पर तैनात राजकुमार सिंह का 112 डायल में प्रभारी के रूप मे नियुक्ति के बाद सोमवार को कोतवाली मे समारोह आयोजित कर लोगों ने फूल माला पहना कर भावभीनी विदाई देने के साथ नवनियुक्त कोतवाल मनोज सिंह का स्वागत किया।
उपस्थिति लोगों ने कहा कि कोतवाल के रूप में आप का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा। क्षेत्र में घटना होने पर स्वम् उपस्थिति रह कर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करते थे। अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही बिना दबाव एवं लोभ के करते रहे।
निवर्तमान कोतवाल राजकुमार सिंह ने कहा की घोसी की जनता का बहुत सहयोग मिला। कार्य करने में बहुत सहूलियत मिली। पुलिसिंग मे आम जनता के साथ जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहा।
नवागत कोतवाल मनोज सिंह ने कहा की अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्य करते हुए क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखना मेरी प्राथमिकता होगी। आम जनता के साथ सभी जनप्रतिनिधियों से अपील है कि बराबर सहयोग देते रहे।