आजमगढ़:1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

रिपोर्ट: आफताब आलम

Azamgarh:जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान के शफल संचालन/क्रियान्वयन हेतु अंतर्विभागीय समन्वय समिति/जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि मलेरिया विभाग के अधिकारी कार्यालय, अस्पताल, सरकारी भवन, स्कूली भवनों की छत पर रुके पानी, कूलर के पानी एवं अन्य स्थानों पर एकत्र पानी का सैंपल लेकर तत्काल टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन कम से कम 50 स्थानों पर जाकर सैंपल लेकर टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दिन डीएमओ मॉनिटरिंग करें तथा जियो टैग फोटोग्राफ संबंधित कार्य स्थलों से मंगाई जाए।जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर सफाई, झाड़ियों की कटाई, चूना एवं एंटीलार्वा दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फागिंग कार्यों का सत्यापन क्षेत्र की जनता एवं सफाई निरीक्षकों से कराया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी स्वयं भी रैंडमली निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा स्तर पर प्रधानों के साथ बैठक कर ग्राम वासियों की काउंसलिंग करायें एवं संचारी रोग से बचाव हेतु जागरूक किया जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी माइक्रो प्लान तैयार करें। ग्रामीण स्तर पर सरकारी अवस्थापनाओं की लगातार सफाई सुनिश्चित की जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक/बेसिक शिक्षा अधिकारी लगातार स्कूलों में सफाई करायें। किसी भी विद्यालय में जल-जमाव जैसी स्थिति न हो। उन्होंने कहा की आरबीएसके की टीम स्कूलों में जाकर संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की जानकारी बच्चों को दें। उन्होंने कहा कि सभी एमओआईसी भी स्कूल में जाकर तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में विजीट कर छात्र/छात्राओं को जागरूक करें। उन्होंने कहा की जगह-जगह हेल्थ कैंप लगाकर लोगों को डेंगू से घबराएं नहीं, की जानकारी दें। जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग एवं दस्तक अभियानों के फोटोग्राफ ई-कवच पोर्टल पर भी फीड कराया जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि इस समय स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है, इसलिए सभी विभाग विशेष रूप से ध्यान दें। उन्होंने कहा कि पानी की शुद्धता की जांच करायें एवं लीकेज वाटर को बंद करायें तथा हैंडपम्प के पानी की शुद्धता की जांच सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी एवं पीएचसी, सभी स्कूलों, ब्लॉकों, थाना तथा तहसीलों में विशेष रूप से पानी की शुद्धता की जांच सुनिश्चित कराएं।इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को कराए जाने वाले कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, एसीएमओ, एडीपीआरओ, डीएमओ, डीईओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त अधिशासी अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button