राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने किया औराई थाना का भ्रमण 

पुलिस के विभिन्न कार्यप्रणाली की ली जानकारी 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं क्षेत्रीय निदेशालय राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से संचालित एवं औराई थाने पर चल रहे छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वितीय चरण के अंतर्गत आयोजित किया गया।

कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार राय व कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुज कुमार सिंह एवं डॉ.योगेंद्र लाल वर्मा के निर्देशन में शासन द्वारा दिए गए

इस दौरान पाठ्यक्रमानुसार थाने का भ्रमण किया गया। साथ हीं साथ छात्राओं ने जनसुनवाई स्थल, साइबर सेल महिला हेल्प डेस्क आदि का भी भ्रमण किया। इस दौरान लर्नर स्वयंसेवी छात्राओं में खुशी सिंह, भावना, मोनी यादव, सन्ना, बीनू, अनीता यादव, शिवानी चौबे एवं प्रतीक्षा मिश्रा ने थाने पर पहुंचकर वहां उपस्थित महिला आरक्षी गुंजना, आरक्षी रंजीत,कैलाश प्रजापति साइबर सेल के शुभम कुशवाहा व हेड कांस्टेबल संतोष कुमार मिश्र से 1930 साइबर अपराध नंबर 1090 महिला हेल्पलाइन नंबर 1076 मुख्य मंत्री हेल्पलाइन नंबर 112 पुलिस आपातकालीन नंबर यूपी कॉप मोबाइल एप आदि के बारे में विधिवत जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार राय, ऋषिदेव शुक्ल, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार मिश्र, साइबर सेल के शुभम कुशवाहा, आरक्षी रंजीत व आरक्षी कैलाश प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button