एकमा में आयोजित किया गया व्यवसाय विकास सम्मेलन
डाक विभाग ने सम्मेलन का आयोजन कर दी विभाग के सुविधाओं की जानकारी
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। डाक विभाग की ओर से बुधवार को अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ (एकमा) के सहयोग से नगर के मर्यादपट्टी में स्थित कालीन भवन के एकमा सभागार में व्यवसाय विकास सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र कर्नल विनोद कुमार मौजूद रहें।
इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र कर्नल विनोद कुमार द्वारा डाक विभाग द्वारा शुरू की गई नई-नई योजनाओं और सुविधाओं के बारे में सम्मेलन में मौजूद निर्यातकों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि डाक विभाग द्वारा कालीन निर्यातकों, व्यवसायियों के लिए यह तमाम सुविधाएं दी गई है। ऐसे में डाल विभाग की सुविधाओं का लाभ उठाएं। डाक सहायक वाराणसी रुचि यादव ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया कि इंडिया पोस्ट हमेशा से लोगों के जीवन में खुशियां पहुंचाने में अग्रणी रहा है। 220 से अधिक देशों में अपनी पहुंच रखता है। 28 से भी अधिक देशों में सुगमता के साथ कम दामों में कस्टम को पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि
सबसे बड़ी बात यह है कि कस्टम क्लियरेंस में किसी एजेंट की जरूरत नहीं होती। जरूरत पड़ने पर खुद डाक विभाग मदद करता है। इंटर नेशनल स्पीड पोस्ट के तहत 2 किलो से 35 केजी तक मॉल भेज सकते हैं। वैल्यू की बात करते हैं तो प्राइवेट के मुकाबले इंटरनेशनल एयर पार्सल भेजने की बात की जाए तो 955 रुपए में 250 ग्राम की बुकिंग करा सकते हैं। सबसे ज्यादा कम रेट में सर्विस देने वाला भारतीय डाक विभाग है। यदि 2 लाख से ज्यादा का रेवेन्यू दिया जाता है तो 5 प्रतिशत की छूट से प्रोत्साहन दिया जाता है। इसी तरह अमाउंट के साथ छूट की सीमा बढ़ती जाएगी। इसके साथ ही अधीक्षक डाक विभाग वाराणसी पश्चिमी हेमंत कुमार ने भी विभाग की सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कालीन निर्यातक आरके बोथरा ने कुछ प्रश्न किया और सुझाव भी दिए।
इस दौरान एकमा अध्यक्ष मो.रजा खां, पीयूष बरनवाल, प्रकाश चंद्र जायसवाल, अरशद वजीरी, राजीव गुप्ता, सुजीत जायसवाल, साजिद अंसारी व अमित कुमार आदि के साथ डाक विभाग के अन्य अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहें।