रोमांचक मुकाबले में प्रयागराज ने अंतिम गेंद पर जीत के ट्रॉफी पर किया कब्जा
मोढ़ चैम्पियनशिप टी-20 किक्रेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया था कन्नौज व प्रयागराज के बीच
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। सेवा सदन इंटर कॉलेज मैदान पर खेले जा रहे मोढ़ चैंपियनशिप टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कन्नौज व प्रयागराज की टीम के बीच खेला गया। अंतिम समय में प्रयागराज की टीम ने कन्नौज को हराकर विजेता बनी। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया ने विजेता टीम को एक लाख व उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया।
इस दौरान कन्नौज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच के बीसवें ओवर में 167 रन बनाकर आल आउट हो गई। कन्नौज के बल्लेबाज मानिक मौर्या 51, राज नाविक के 37 रनों के बदौलत सभी विकेट खोकर 19.5 ओवर में 167 रन बनाया। प्रयागराज के गेंदबाज आदर्श पांडेय 3 विकेट और कृष्णा यादव ने 2 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे प्रयागराज के बल्लेबाज सिद्धार्थ मिश्र के ताबड़तोड़ 42 रन आशीष रत्नम के 38 और मयंक दुबे के 37 रनों के बदौलत अंतिम गेंद पर पर्याप्त रन 168 बनाने में सफल हो गई। कन्नौज के गेंदबाज शशांक यादव ने और शिवम ने 2/2 विकेट प्राप्त किया। सिद्धार्थ मिश्र को उनके बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के तौर पर पाल फर्नीचर के तरफ से एक कलर टीवी से पुरस्कृत किया गया।
टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मानिक मौर्य को कल्याण हॉस्पिटल की तरफ से फ्रिज देकर पुरस्कृत किया गया
विजेता टीम प्रयागराज को ट्रॉफी के साथ एक लाख नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। उपविजेता टीम कन्नौज को 51 हजार रुपए और सुरियावां नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी नकद राशि देकर खिलाड़ियों का उत्त्साहवर्धन किया। मैच में अंतिम गेद तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले का दर्शकों ने भरपूर मनोरंजन लिया। फाइनल मैच के निर्णायक रत्नेश तिवारी और गुड्डू गौतम रहे।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया, प्रशांत सिंह चिट्टू, जिला पंचायत सदस्य कैलाश दुबे, राहुल सिंह,ऋषि सिंह, प्रशांत, मुन्ना, सुनील पूरी, धीरज सिंह, राजू दुबे, प्रभात सिंह, गोपाल बिंद, प्रेम यादव, गोपाल बिंद, दिनेश यादव, डीके यादव, रोहित मिश्र, मनीष सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।