रिहाईसी मडई मे अज्ञात कारणों से लगी आग। रखा गैस सिलेंडर फटा।

 

रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली के भटौली उदमतिया गाव में मंगलवार की रात्री में रिहायसी मडई मे अचानक आग लगने से समान के जलने से हड़कम मच गया। परिवार के लोगों के समय से जग जाने से कोई हताहत नहीं हुआ।

भटौली उदमतिया निवासी जितेंद्र चौहान के रिहायसी मडई मे एक बजे रात्री में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। परिवार के बुजुर्ग निवासी रामदास की आग की तपीश से निद खुल गई। उनके शोर मचाने पर परिजन भाग कर बाहर आ गए। आग इतनी तेज थी कि उसने बगल की मडई को भी चपेट में ले लिया।जितेंद्र चौहान की मडई में रखा सिलेंडर मे आग लग गयी और उसमे ब्लास्ट हो गया। रखा समान गेहूँ, चावल आदि खाद्य पदार्थ के साथ चारपाई, बिस्तर आदि जल कर नष्ट हो गया। जितेंद्र चौहान रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर गया है।

Related Articles

Back to top button