मां काली की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई शोभायात्रा
कलश यात्रा में उमड़ा महिलाओं का भारी हुजूम
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। सिद्ध पीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर ज्ञानपुर में चल रहे तीन दिवसीय महाकाली प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को पूजन में द्रव्य दिवस, पुष्पा दिवस उसके बाद दोपहर के समय मां काली की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें डीजे, बैंड बाजे के साथ महिला व पुरुष थिरकते हुए पूरे नगर का भ्रमण किए।
इस दौरान निकाली गई शोभायात्रा में जमकर आतिशबाजी भी होती रही। दोपहर के समय शोभायात्रा बाबा हरिहर नाथ मंदिर से पूरे लाव लश्कर के साथ निकली गई। शोभायात्रा में पुरुषों के साथ-साथ काफी संख्या में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। यात्रा के दौरान उसमें शामिल सभी भक्त
झूमते-नाचते हुए नगर का भ्रमण किया। पूजन कार्य आचार्य संतोष महाराज के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया। मुख्य यजमान पंडित ब्रह्मजीत शुक्ला के द्वारा सपत्निक पूजा-अर्चना किया गया। शोभायात्रा में
नगरवासियों सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के मां काली के भक्त भी शामिल हुए। नगर भ्रमण के बाद सायं के समय शोभायात्रा का समापन किया गया।
इस मौके पर वीरेंद्र कुमार बागी, रामेश्वर उपाध्याय, गिरिजा शंकर तिवारी कल्लू, प्रकाश सुभाष गौड़, संतोष श्रीवास्तव, तेगा सिंह, धनी उपाध्याय, पवन कुमार व अभिषेक रावत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।