पत्रकार इलेवन ने सभासद इलेवन को 10 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत अर्जित की
मैन ऑफ द मैच पवन मिश्रा 101 रन बनाकर नाबाद रहे सभासद इलेवन के धुरंदर बल्लेबाज कहे जाने वाले खिलाड़ी चंद्रेश यादव को पत्रकार आफ़ताब अंसारी ने अपने पहले ही गेंद पर किया धराशाई
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। शनिवार को ज्ञानपुर रोड स्थित ज़िला स्टेडियम में पत्रकार इलेवन बनाम सभासद इलेवन के बीच ऐतिहासिक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। पत्रकार इलेवन की टीम ऊर्जा से लबरेज टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। जिसमे पत्रकार इलेवन ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 229 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य सभासदों के सामने परोस दिया। जवाब में उतरी सभासदों की टीम ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर कर 219 रन पर सिमट गई और पत्रकार इलेवन की दी हुई 229 रनों के लक्ष्य को पचा न सकी और उनकी ऐतिहासिक हार हुई। वहीं पत्रकार इलेवन के धुरंदर बल्लेबाज पवन मिश्रा 101 रन बनाकर नाट आउट रहे जिन्हें मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इसी तरह आशीष ने 62 रन व हैदर संजरी 27 रन बटोर कर सभासदों के सामने बहोत बड़ा लक्ष्य रखा। वहीं सभासदों की टीम में धुरेन्दर बल्लेबाज कहे जाने वाले को पत्रकार आफताब अंसारी ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड कर दिया। जिससे कि सभासदों का मनोबल टूट गया और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। पत्रकार इलेवन की टीम में आफताब अंसारी, कैसर परवेज, हैदर संजरी व आशीष ने सभासद इलेवन के एक-एक विकेट चटकाए। वहीं सभासद इलेवन की टीम में चंद्रेश ने 81 रन,संजय यादव 27 रन व सभासद टीम के कैप्टन नगर पालिका परिषद भदोही के अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने 23 रन बनाए। वहीं पत्रकार इलेवन को शिकस्त देने के लिए अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह, अरविंद मौर्या, और चंद्रेश ने एक-एक विकेट लिए लेकिन उनके मनसूबे काम न आ सके। वहीं सभासद हसीब खां जो कि क्रिकेट की दुनिया मे प्रायः दहशत बने हुए थे उनकी एक-एक गेंद को पत्रकार इलेवन के जांबाज़ खिलाड़ियों ने जम कर धोया। हालांकि चंद्रेश, संजय व अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा लेकिन पत्रकार इलेवन की जांबाज और ऊर्जा से लबरेज टीम के सामने न टिक सकी और सभासदों की टीम एक बार फिर पत्रकार इलेवन द्वारा दी गई ऐतिहासिक हार को गले मे माला रूपी पहन लिया गया। मैत्री मैच बड़ा ही रोमांचक रहा वहीं दर्शक दीर्घा में बैठे हजारों की तायदाद में दर्शकों ने मैच का खूब आनन्द लिया। अंत मे सभासद इलेवन के कप्तान अधिशासी अधिकारी धर्मराज ने पत्रकार इलेवन की टीम को बधाई दी और कहा पत्रकारों में दम है तथा बहोत ही शसक्त टीम है इन्हें हरा पाना बहोत ही मुश्किल है।