ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। चौरी थाना क्षेत्र के कंधिया रेलवे फाटक के 200 गज दूर पूरब की तरफ ट्रेन से कटकर शनिवार को एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। पुलिस शव का शिनाख्त कराने में जुटी हुई है।

उक्त स्थान पर एक 30 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। रेलवे ट्रैक के पास पड़े शव को देखने के बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना कंधिया फाटक के गेटमैन को दी गई। गेटमैन द्वारा इसकी जानकारी परसीपुर रेलवे अधीक्षक को देते हुए चौरी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक गौतम कुमार मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर जमा भीड़ से पुलिस द्वारा शव को शिनाख्त कराने का काफी देर तक प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी। ऐसे में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। चौरी चौकी प्रभारी विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई है। शव को शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया गया और शव को शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। मर्चरी हाउस में शव को 72 घंटे तक रखा जाएगा। उसके बाद पोस्टमार्टम करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृत युवक काला पैंट व ब्लू कलर की जर्सी पहने हुए थे।

Related Articles

Back to top button