दारू पार्टी में चली गोली BBD की छात्र की मौत
रिपोर्ट: मोहम्मद राजिक शेख
Up की राजधानी लखनऊ के बीबीडी (BBD) में पढ़ने वाली छात्रा की बुधवार रात गोली लगने से मौत हो गई. दयाल रेजीडेंसी (Dayal Residency) के मकान नंबर ए 9 में शराब पार्टी के दौरान गोली चली. इसमें छात्रा को गोली लग गई थी. चिनहट थाना क्षेत्र में स्थित दयाल रेजीडेंसी में छात्रा निष्ठा तिवारी की मौत हुई. गोली लगने के बाद निष्ठा तिवारी को आनन-फानन में लड़के अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने मौके से आदित्य पाठक नाम के छात्र सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है. निष्ठा बीबीडी में बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई कर रही थी और हरदोई की रहने वाली थी. उसके पिता संतोष तिवारी यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक में सीनियर मैनेजर के पद पर कन्नौज में तैनात हैं. वहीं उनका पूरा परिवार हरदोई में रहता है,