2000 गरीबों में एकमा द्वारा बांटे गए कंबल
डीएम ने अपने हाथों से वितरित किया दिव्यांग गरीबों में कंबल
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। ठंड से गरीबों, असहायों व जरूरतमंदों में कंबल वितरित करने के लिए एकमा परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी विशाल सिंह ने 2000 गरीबों, असहायों व जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया।
इस अवसर पर डीएम ने अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ के द्वारा किए जा रहे कंबल वितरण की सराहना की। उन्होंने कहा कि कालीन निर्यातक न सिर्फ लोगों को रोजगार दे रहे हैं बल्कि उनके द्वारा समय-समय पर गरीबों की सेवा भी की जाती है। जो काफी सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि इस समय भीषण ठंड पड़ रही है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा गरीबों, असहायों व जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही राहगीरों को रात गुजारने के लिए रैन बसेरा बनाए गए हैं। वहीं अलाव की व्यवस्था कराकर लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य काम है। ऐसे में सभी लोगों को चाहिए कि वे भी गरीबों की सेवा कर पुण्य के भागीदार बनें। ठंड के इस भीषण मौसम में कंबल पाकर उन गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस मौके पर एकमाध्यक्ष मो.रजा खां, राजेश कुमार, पीयूष बरनवाल, उमेश शुक्ला, ओंकारनाथ मिश्र, असलम महबूब, शिवसागर तिवारी, इम्तियाज अहमद, हाजी इश्तियाक अहमद खां अच्छू, एजाज अंसारी, अमित कुमार मौर्य, शाहिद अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।