पकड़ी गाव स्थित देशी शरब की दुकान में चोरो ने 5 पेटी शराब चुराने के साथ सीसीटीवी कैमरे, डिवीआर भी साथ ले गए। पकड़ी गाव मे 24 घंटे के अंदर दूसरी चोरी

Thieves stole 5 boxes of liquor from a liquor shop in Pakdi village and also took away CCTV cameras and DVR. This is the second theft in Pakdi village within 24 hours

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली के पकड़ी गाव को जाने वाली सड़क पर स्थित देशी शाराब की दुकान मे शुक्रवार की रात्री अज्ञात चोरो द्वारा दुकान का ताला तोड़ कर उसमे रखे पांच पेटी शराब के साथ सीसीटीवी कैमरे, डिवीआर आदि को चुरा ले गए। यही नहीं चोर दुकान के बाहर लगे कैमरे को भी तोड़ दिया।
घोसी नगर के पश्चिम स्थित फोरलेन बाई पास से पकड़ी गाव को जाने वाले सड़क के किनारे अनुज्ञापी आलोक कुमार की देशी शराब की दुकान है। शुक्रवार की देर शाम को मैनेजर दुकान को बन्द कर चला गया। इस बीच अज्ञात चोरो द्वारा देर रात्री में दुकान का ताला तोड़ कर उसमें रखा 5 पेटी देशी शराब , पास मशीन के साथ अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर आदि को चुरा ले गए। यही नहीं चोर ताला तोड़ने से पूर्व दुकान के बाहर लगे कैमरे को तोड़ दिया। दुकान अनुज्ञापी आलोक कुमार को सुबह ग्रामीणों से जानकारी हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे दुकानदार आलोक कुमार ने जानकारी लेने के बाद इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गयी।

Related Articles

Back to top button