विश्व हिंदू युवा सेना की स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने गरीबों में किया कंबल एवं ऊनी वस्त्र वितरित। 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

 

बरहज ,देवरिया। विश्व हिंदू युवा सेवा के स्थापना दिवस पर आज स्वर्गीय श्री सूर्यनारायण पांडे स्वर्गीय अक्षयबर प्रसाद मिश्र एवं सुशील मिश्र की स्मृति में झुग्गी झोपड़ियो में, निवास करने वाले गरीब तपके के लोगों के झोपड़िया पर जाकर गरीबों में ऊनी वस्त्र एवं कंबल वितरण का कार्य आश्रम बरहज के पीठाधीश्वर आजनेय दास जी महाराज के, देख रेख में विश्व हिंदू युवा सेवा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र में जाकर कंबल वितरित किया विनय कुमार कुमार मिश्र ने कहा कि, कड़ाके की ठंड को देखते हुए, प्रतिवर्ष 2 जनवरी को विश्व हिंदू युवा सेवा की स्थापना दिवस पर अपने पूज्य नाना स्वर्गीय सूर्यनारायण पांडे ,पूज्य पिता स्वर्गीय अछयबर प्रसाद मिश्रा ,एवं भाई सुशील मिश्रा, के स्मृति में कंबल वितरण करते हैं गरीबों की सेवा करना हम सभी का एक पुनीत कर्तव्य है और गरीबों की सेवा करनी चाहिए इसी कड़ी में आज गरीब परिवारों में कंबल वितरित किया गया। ठंड के मौसम को देखते हुए सामाजिक सेवा में लोगों को आगे आना चाहिए और इस तरह के आयोजन अपने प्रिय जनों के स्मृति में करना चाहिए जिससे गरीबों का भला हो सके। कंबल वितरण के दौरान कंबल प्राप्त करने वालों में किशन, राज कपूर ,सर्वेश ,संजीत, किशन लाल, पहाड़ सिंह, महेंद्र कुमार, एकबी कुमार, अभय कुमार ,दिनेश कुमार, राहुल ,पर्वत लाल, मिथुन कुमार, सूरत लाल, डॉलमन कुमार ,प्रदीप, बर्फीलाल ,अच्छे लाल, छोटू कुमार ,केसरी कुमार आदि रहे । कार्यक्रम के दौरान अनमोल मिश्रा अनुपम मिश्रा आकांक्षा मिश्रा श्रीमती शकुंतला मिश्रा शोभा जयसवाल सहित सकडो लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button