आजमगढ़:सोना कारोबारी को गोली मारकर लूट का प्रयास करने वाला पुलिस मुठ भेड़ में एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार तो दूसरा हुआ फरार
One of the accused was arrested while the other was absconding in the Police Muth Bhed who attempted to rob Sonar by shooting him
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार में बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट में असफल होने पर एक आभूषण व्यापारी को गोली मार दी आनन फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाएगा जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार निवासी पप्पू सिंह पुत्र चंद्रधन की बिंद्रा बाजार में आभूषण की दुकान है रविवार की शाम लगभग 6:30 बजे दुकानदार पप्पू सिंह दुकान बढ़ाने की तैयारी कर ही रहे थे कि दुकान पर बाइक सवार दो बदमाश आए और दुकान में लूट करने का प्रयास करने लगे जिसमें आभूषण व्यापारी पप्पू सिंह से बदमाशों की हाथापाई हो गई अपने आप को लूट में असफल देख बदमाशों ने पहले एक फायरिंग जमीन पर की उसके बाद दूसरी फायरिंग की जो कि व्यापारी के कंधे में लगी। फायरिंग होते ही पूरे बाजार में अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पप्पू सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले गई जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाने के बाद पुलिस अपराधियों के धर पकड़ मे जुट गयी और रात बीतते बीतते प्रातः काल पुलिस मुठ भेड़ मे एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे सफल रही । तथा दूसरा अभियुक्त भागने मे सफल रहा। इस संबंध मे एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने जाकारी देते हुए बताया कि जो एक अभियुक्त फरार हुआ है बहुत जल्द वह भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा घटना के बारे मे अभियुक्त से पूछ ताछ की जारही है ।