हिंदी दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत विद्यार्थी।
रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
सर्वोदय इंटर कॉलेज घोसी मऊ के प्रांगण में शनिवार को 14 सितंबर” हिंदी दिवस” के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राणा प्रताप, डॉ चिंतामणि मिश्र (प्रवक्ता हिंदी) ,मधु कुंज (प्रवक्ता हिंदी) कुलदीप (प्रवक्ता संस्कृत) के द्वारा “मेरी भाषा मेरी पहचान” एवं सामाजिक स्थिति से लेकर हिंदी भाषा की वैश्विक पहचान से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया। हिंदी भाषा को विश्व पटल पर सुदृढ़ एवं मजबूत स्थिति प्रदान करने के लिए कौन-कौन से कदम उठाए जाने चाहिए इस पर मधु कुंज ने प्रकाश डाला। डॉ चिंतामणि मिश्र ने हिंदी भाषा के व्याकरणिक ज्ञान से बच्चों को अवगत कराया। प्रवक्ता कुलदीप जी ने हिन्दी भाषा को राजभाषा का दर्जा एवं राष्ट्रभाषा हिंदी की संवैधानिक स्थिति,हिंदी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने एवं भारत के साथ अन्य देशों में हिंदी भाषा के महत्व एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को अवगत कराये। इस अवसर पर विद्यालय में सम्पन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियो को “पुरस्कार वितरण समारोह”। के दौरान प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले१.क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- शमाइला जलाल द्वितीय स्थान-सना मुनव्वर २. निबंध प्रतियोगिता में क्रमशः भास्करमिश्र, शमाइला जलाल, पीयूष शर्मा ३. पोस्टर प्रतियोगिता में क्रमशः संजय चौहान, विकास यादव ,संदीप कुमार ३. रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान क्रमशः ग्रुप ए पूजा प्रियंका पलक कक्षा 12 विज्ञान वर्ग की छात्राओं ने बाजी मारी । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राणा प्रताप एवं कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता- कुलदीप ने किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य राणाप्रताप, आलोक पाण्डेय, प्रवक्ताधनंजय दुबे ,मधुकुंज, चिंतामणि मिश्रा,केश्वर सिंह, आदि के साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।फ़ोटो।