घोसी के बड़ागांव में निकले शिया समुदाय का जुलुस में नौहाख्वानी करते अकीदतमंद।
रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
धरौली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बन रहे लर्निंग लैब का निरीक्षण करते सीडीपीओ।।
घोसी।स्थानीय शिक्षाक्षेत्र अंतर्गत धरौली स्थित प्राथमिक विद्यालय में बने आंगनबाड़ी केंद्र में बन रहे कायाकल्प लर्निंग लैब का शनिवार को सीडीपीओ राधेश्याम पाल ने जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह के निर्देश पर निरीक्षण करके सत्यापन करते हुए 30 सितंबर से पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह द्वारा निर्देश के अनुसार घोसी क्षेत्र के धरौली स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखार कर आगे बढ़ाने को लेकर कायाकल्प लर्निंग लैब में 18 संकेतो के अनुसार निर्माण किया जाना है और 30 सितंबर तक पूर्ण करके उपलब्ध कराना है ।जिससे 2अक्टूबर को शुभारंभ किया जा सके।जिसके आदेश में सीडीपीओ राधेश्याम पाल ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय के परिसर में बन रहे कायाकल्प लर्निंग लैब का निरीक्षण करके 18 संकेतों सहित अन्य का भौतिक सत्यापन करते हुए 30 सितंबर से पूर्व ही निर्मित करके उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है।इस कायाकल्प लर्निंग लैब के निर्माण में लगभग 37000 रूपये के व्यय होने का अनुमान है।इस अवसर पर अभिषेक शिशोदिया, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि उपस्थित रहे।फोटो