देवरिया का लाल हुआ शहीद, पैतृक गांव पहुचा पार्थिव शरीर। 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

मईल, देवरिया।

देवरिया जनपद मईल थाना क्षेत्र मईलौटा गांव निवासी आशुतोष मिश्रा का बिगत दोनों, अभ्यास के दौरान शहीद हो गए। मिली जानकारी के अनुसार वह जम्मू में तैनातथे। वह अभ्यास के लिए राजस्थान के बीकानेर गए हुए थे। जहां विगत बुधवार को टैक अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो गया और वह इस हादसे में शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव मईलौटा पहुचा जहाँ, पहले से ही उनके आवास पर हजारों की संख्या में लोग पहुंच चुके थे अभिषेक मिश्रा का शो आते ही परिवार के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे इस दौरान लोगो की आँखे नम हो गई। आशुतोष मिश्रा के पार्थिव शरीर को लेकर लोग सरयू तट की तरफ बढ़ चले इस बीच शहीद आशुतोष मिश्र अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा आशुतोष तेरा नाम रहेगा, नारे गूँजने लगे। शहीद के गांव में पहले से मौजूद डीएम देवरिया दिव्या मित्तल, एसपी संकल्प शर्मा और अन्य अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते रहे। वही शहीद की पत्नी अनिता देवी और उनके भाई परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

Related Articles

Back to top button