विधायक अब्बास अंसारी की जमानत पर सुनवाई टली, अब 18 दिसंबर को होगी सुनवाई

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

प्रयागराज। माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की जमानत अर्जी पर सुनवाई गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में अदालत न बैठने के चलते सुभासपा विधायक के मामले में सुनवाई टली है. अब अगले हफ्ते 18 दिसंबर को सुभासपा विधायक के मामले की सुनवाई होगी. इस मामले में जमानत अर्जी पर यूपी सरकार पहले ही अपना जवाब दाखिल कर चुकी है। यूपी सरकार के जवाब पर अब्बास अंसारी के अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय ने अपना रिज्वांइडर कोर्ट में दाखिल कर चुके हैं. इस मामले में अब सभी पक्षों का जवाब दाखिल हो चुका है. अगली सुनवाई में दोनों पक्ष अपनी-अपनी अंतिम दलीलें पेश करेंगे. दरअसल, अब्बास अंसारी के खिलाफ 31 अगस्त 2024 को चित्रकूट के कर्वी थाने में गैंगस्टर एक्ट में एफआईआर दर्ज हुई थी। चित्रकूट जेल में बंद रहने के दौरान अवैध तरीके से मुलाकात और जेल कर्मियों को धमकाने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी. तब इस मामले में अब्बास अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सुप्रीम कोर्ट ने 18 अक्टूबर को 4 हफ्ते में हाईकोर्ट को जमानत अर्जी तय करने का निर्देश दिया था. जबकि हाईकोर्ट में यह मामला पहले से लंबित है।

Related Articles

Back to top button