शासन की मन्शा के अनुरूप जिले की चारों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
Sonbhadra/Uttar Pradesh. On the occasion of Total Satisfaction Day, Obra Deputy District Magistrate Obra Vivek Singh directed the concerned officials to listen to the grievances of the complainants and resolve them in a quality and timely manner. On this occasion Deputy District Magistrate Obara said that the resolution of the cases will be done by the team of departmental personnel on the occasion of the whole tehsil resolution day and the resolution of the cases which are not resolved within one or two days will be resolved by the higher level officer on the spot. . On Sampurna Saadhan Diwas Obra, Deputy District Magistrate Obra, Tehsildar Obra heard 48 complaints, 07 cases were resolved on the occasion and the concerned have been directed to resolve the remaining 41 cases in a timely manner. Similarly, Tehsildar Robertsganj Amit Kumar in Tehsil Robertsganj And under the chairmanship of CO Charu Dwivedi, the entire satisfaction day was organized, on this occasion Tehsildar Robertsganj and 98 complaints were heard by CO etc., 08 cases were disposed of on the spot and 03 cases were disposed of by sending 03 teams to the field. Thus a total of 11 cases were disposed of in Tehsil Diwas Robertsganj, the concerned authorities were directed to dispose of the remaining 87 cases in a timely manner. And there, in Tehsil Ghorawal, under the chairmanship of Deputy District Magistrate Ghorawal Rajesh Singh, a complete satisfaction day was organized. On this occasion Deputy District Magistrate Ghorawal, Tehsildar Ghorawal etc. heard 70 complaints and 03 cases were settled on the spot, thus total 03 cases were settled in Tehsil Diwas Ghorawal, the concerned officials were directed to settle the remaining 67 cases in a timely manner. It was done. In this way, in Tehsil Duddhi, under the chairmanship of Deputy District Magistrate Duddhi Nikhil Yadav, the entire satisfaction day was completed. On this occasion Deputy District Magistrate Duddhi, Naib Tehsildar Duddhi, CO Pipri and Duddhi etc. heard 57 complaints, 03 cases were settled on the spot. In this way, total 03 cases were disposed of in Tehsil Divas Duddhi, remaining 54 cases were directed to concerned authorities for timely disposal.
शासन की मन्शा के अनुरूप जिले की चारों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन।
डिप्टी व्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर ओबरा में उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना और गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ओबरा ने कहा कि प्रकरणों का समाधान सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के मौके पर विभागीय कार्मिकों की टीम द्वारा किया जायेगा और जो मामले एक या दो दिन के अन्दर निस्तारित नहीं होंगे उनका निस्तारण उच्च स्तरीय अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर निस्तारित किया जायेगा। सम्पूर्ण समाधान दिवस ओबरा में उप जिलाधिकारी ओबरा, तहसीलदार ओबरा ने 48 शिकायतें सुनते हुए मौके पर ही 07 मामलें निस्तारित किये गये बाकी 41 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है।इसी प्रकार तहसील रॉबर्ट्सगंज में तहसीलदार रॉबर्ट्सगंज अमित कुमार व सी0ओ0 चारू द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, इस मौके पर तहसीलदार रॉबर्ट्सगंज व सी0ओ0 आदि ने 98 शिकायतें सुनते हुए, मौके पर ही 08 मामलें निस्तारित किये गये और 03 टीमों को क्षेत्र में भेजकर 03 प्रकरणों को निस्तारित किये गये। इस प्रकार तहसील दिवस राबर्ट्सगंज में कुल 11 मामले निस्तारित हुए, बाकी 87 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। और वहीं तहसील घोरावल में उप जिलाधिकारी घोरावल राजेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी घोरावल तहसीलदार घोरावल आदि ने 70 शिकायतें सुनते हुए मौके पर ही 03 मामलें निस्तारित किये गये, इस प्रकार तहसील दिवस घोरावल में कुल 03 मामले निस्तारित हुए, बाकी 67 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।इसी तरह तहसील दुद्धी में उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। इस मौके पर उप जिलाधिकारी दुद्धी, नायब तहसीलदार दुद्धी, सी0ओ0 पिपरी व दुद्धी आदि ने 57 शिकायतें सुनते हुए, मौके पर ही 03 मामलें निस्तारित किये गये। इस प्रकार तहसील दिवस दुद्धी में कुल 03 मामले निस्तारित हुए, बाकी 54 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।