कांग्रेस पार्टी सामंजस्य बिठाकर करेगी काम, संगठन को मजबूती प्राथमिकता:आगामी विधान सभा चुनाव जितने के लिए तैयार करेगी नई रड़नीति
Congress party will work on reconciliation, strengthening the organization is a priority: It will prepare a new strategy for the upcoming assembly elections.
रिपोर्ट:रोशन लाल
Lucknow: Ajay Rai has signed an agreement to dissolve the Uttar Pradesh Congress Committee. According to him, this is a step taken in the direction of strengthening the organization. Uttar Pradesh Congress President said that we will remove our shortcomings.
Ajay Rai said that surely we will work to reconcile all new issues. Today the people of the region are troubled. In such a way, each and every worker of the Congress Party will work towards the development of the region and strengthening the organization.
He further said, “We will work to raise the issues of the people from the house to the street as the leader of the responsible opposition. We collectively passed the resolution and sent it to the high command. After which this decision has been made. We will move forward by fixing it. Work will be done to strengthen country, district, city and block committees.”
On the Sambhal issue, Ajay Rai said that the workers and leaders of our party are on the streets regarding this issue and we will work to give justice to the aggrieved party. A case of 302 should be registered against the officers who killed innocent people. If the Yogi government fails to do this, then when we come to power, why will we act by identifying and punishing such officials? He said, “BJP government’s all-out effort was to prevent atrocities and injustice in Sambal. They want violence to not come out. This is the reason why we were prevented from handling it and then Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi were also prevented from doing so.”, Congress General Secretary KC A statement issued by Venugopal said that the party’s national president Mallikarjun Kharge has approved the proposal to dissolve the state, district, city and block committees with immediate effect.
लखनऊ,: उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति को भंग किए जाने को अजय राय ने सही करार दिया है। उनके मुताबिक ये संगठन को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा हमारी जो कमियां हैं उसे दूर करेंगे।
अजय राय ने कहा कि निश्चित तौर से हम सब नए पुराने का सामंजस्य बिठाकर काम करेंगे। आज प्रदेश की जनता परेशान है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता प्रदेश की तरक्की और संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करेगा।
उन्होंने आगे कहा, “हम एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नेता सदन से लेकर सड़क तक जनता के मुद्दों को उठाने का काम करेंगे। हम लोगों ने सामूहिक तौर पर प्रस्ताव पारित करके आलाकमान को भेजा था। जिसके बाद यह फैसला हुआ है। हमारी जो कमियां है उसे ठीक करके हम आगे बढ़ेंगे। देश, जिला, शहर और ब्लॉक कमेटियों को मजबूत करने का काम किया जाएगा।”
संभल मुद्दे पर अजय राय ने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता इस मुद्दे को लेकर सड़क पर हैं और हम लोग पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने का काम करेंगे। जिन अधिकारियों ने निर्दोष लोगों की हत्याएं की हैं, उनके ऊपर 302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। अगर योगी सरकार ऐसा करने में विफल रहती है तो जब हम सत्ता में आएंगे तो ऐसे अधिकारियों को चिन्हित करके सजा दिलाने का काम करेंगे।उन्होंने कहा “भाजपा सरकार की पूरी कोशिश थी कि संभल में हुए अत्याचार और अन्याय को बाहर न आने दिया जाए। वह चाहते हैं कि हिंसा की सच्चाई सामने न आए। यही कारण था कि पहले हमें संभल जाने से रोका गया और फिर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी रोका गया। यह सब जानबूझकर किया गया है।”,कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रदेश, जिला, शहर और ब्लॉक समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।