जनपद में शांति एवं सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने व भविष्य में किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में “बलवा ड्रिल” का किया गया पूर्वाभ्यास

To maintain peace and security in Sonbhadra district and to deal with any adverse situation in the future, a rehearsal of "Balwa Drill" was conducted at Reserve Police Line Churk, Sonbhadra.

ब्यूरो रिपोर्ट- सोनभद्र

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र के निर्देशन में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने व किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी सदर श्री संजीव कटियार के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 06 दिसंबर 2024 को रिजर्व पुलिस लाइन्स चुर्क, सोनभद्र में पुलिस टीम को दंगा/बलवा निरोधक उपकरणों का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया। पुलिस बल के कर्मियों को विभिन्न प्रकार के शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया व पुलिस बल को दंगाईयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके सिखाये गये। अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के विभिन्न तरीकों के साथ लाठी चार्ज/आँसू गैस के गोले और दंगाईयों पर रबर के गोले/एंटी राइट गन/रबर बुलेट गन / टीयर गैस गन / हैंड ग्रेनेड / मिर्ची बम आदि शस्त्रों को चला कर पूर्वाभ्यास किया गया साथ ही विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों का क्रमवार अभ्यास कराया गया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक मो0 नदीम व लाइन के अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button