घटना के 18 दिन बाद भी नहीं दर्ज होसका मुकदमा,पीड़ित परिवार न्याय के लिए खारहा है दर दर की ठोकरें,मामला अम्बेडकर नगर जिला के आलालपुर तहसील् क्षेत्र के जहांगीरगंज थाना का
Ambedkar Nagar. According to the information, the wedding procession came to Tilak Tanda village under Jahangirganj police station area of Ambedkar Nagar district on 15 November 2024. In which two parties got into a fight over some issue. It is alleged that one party, while quarrelling with Shani Kumar son Budhai and his relative Rupansu and Rupansu's sister of the other party, beat them with sticks and left them bleeding. On receiving the information, dial 112 reached the spot and after calming down the matter, went back. On the other hand, the family members admitted Shani, who was injured in the fight, to CHC Jahangirganj where, seeing his critical condition, the doctor referred him to the district hospital. After getting respite from medical treatment, the victim's family went to Jahangirganj police station in connection with the dispute and named more than half a dozen people including a SP leader and pleaded for justice where they did not get justice. The victim alleges that when we went to the police station with an application, the station in-charge instead of listening to our complaint scolded us and drove us away. When the station in-charge Ajay Pratap Yadav was asked in this regard, he said that the allegations leveled against him were false. And while talking to Hind Ekta Time / Super Fast Time he said that if the victim gives us the prescription of his medical treatment then we will file a case.
संवाददाता पंकज कुमार आलापुर
अम्बेडकर नगर।जानकारी के अनुसार जनपद अम्बेडकर नगर के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत तिलक टांडा गांव में 15 नवम्बर 2024 को बारात आई थी। जिसमे किसी बात को लेकर दो पक्षो मे मार पीट होगयी।आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के शनी कुमार पुत्र बुधई और उसके रिश्तेदार रूपांसू तथा रूपांसू की बहन से किसी बात को लेकर कहा सुनी करते हुए लाठी डंडो से मारपीट कर लहू लुहान करदिया सूचना पाकर डायल 112 नम्बर घटना स्थल पर पहुंची और मामला को शांत कराकर वापस चली गयी।दूसरी तरफ मार पीट मे घायल शनी को परिजनों ने सीएहसी जहांगीरगंज मे भरती कराया जहाँ हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने जिला स्पताल रिफर करदिया।दवा उपचार से मौहलत पाकर पीड़ित परिवार ने विवाद के संबंध मे जहांगीरगंज थाना पर जाकर सपा के एक नेता साहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद करते हुए न्याय की गुहार लगाई जहाँ उसे न्याय नहीं मिला पीड़ित का आरोप है कि जब हम प्रार्थना पत्र लेकर थाना पर गये तो थानाध्यक्ष महोदय हमारी फरियाद सुनने के बजाए हमे डाटकर भगा दिये।इस संबंध मे जब थाना अध्यक्ष जहांगीरगंज अजय प्रताप यादव से पूछा गया तो उन्हों ने अपने उपर लगाया गया ओरोप झूठा बतया। और हिंद एकता टाइम / सुपर फास्ट टाइम से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित पछ अपने दवा इलाज का परचा हमे देदे हम मुकदमा दर्ज करदेंगे।