किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा: सीएम योगी आदित्यनाथ
Gorakhpur: During his stay in Gorakhpur, Chief Minister Yogi Adityanath met the people who came for Janta Darshan at Gorakhnath temple on Sunday morning. After listening to the problems of the people, CM Yogi said that he will not let injustice happen to anyone. The problem of every victim will be resolved, everyone will get justice. CM Yogi Adityanath directed the concerned officials in this regard. He said that the solution of everyone's problem should be ensured quickly, quality and transparently. Actually, a court was set up for Janta Darshan in the Gorakhnath temple premises on Sunday morning. During this, Chief Minister Yogi Adityanath met the people sitting in front of Mahant Digvijaynath Smriti Bhawan and listened to everyone's problems one by one. He met about 300 people. Referring the applications of the people to the concerned officials, he assured the people along with directing quick and satisfactory disposal. He said that the government is ready and committed to solve the problems of every victim. During this, he told the officials to adopt a sensitive attitude with every victim and satisfy them by solving their problems. Any kind of negligence will not be tolerated in this. On complaints of land dispute, CM Yogi said that if the dispute is a family one, then talks should be held between the concerned parties and if the matter is not resolved, legal action should be taken. If any strongman is illegally occupying someone's land, then strict action should be taken against him. Many people had come to the Chief Minister in Janta Darshan with a request for financial assistance for treatment. CM Yogi assured them that the government will provide full help for treatment. Handing over their applications to the officials, the Chief Minister directed that the process of estimate related to treatment should be completed as soon as possible and made available to the government. While instructing to settle the cases related to revenue and police with complete transparency and impartiality, he said that injustice should not be done to anyone. While visiting the Gorakhnath temple complex on Sunday morning, Chief Minister Yogi Adityanath gave love, affection and blessings to the children who came to the temple with their families.
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आए लोगों से मुलाकात की। सीएम योगी ने लोगों की समस्या सुनने के बाद कहा कि वह किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देंगे। हर पीड़ित की समस्या का निराकरण किया जाएगा, सबको न्याय मिलेगा।इस बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी की समस्या का शीघ्रता से गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।दरअसल, रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन के लिए दरबार लगाया गया। इस दौरान महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने बैठे लोगों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने करीब 300 लोगों से मुलाकात की।लोगों के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए तत्पर और प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाएं और उनकी समस्याओं का समाधान कर उसे संतुष्ट करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जमीनी विवाद की शिकायतों पर सीएम योगी ने कहा कि अगर विवाद पारिवारिक हो तो संबंधित पक्षों के बीच वार्ता कराई जाए और बात न बनने पर विधिक कार्रवाई की जाए। यदि कोई दबंग किसी की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण कराकर शासन में उपलब्ध कराया जाए।राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता तथा निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए।रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों के साथ मंदिर आए बच्चों को प्यार, दुलार और आशीर्वाद दिया। बच्चों को अपने पास बुलाकर उनसे बातचीत की। नाम पूछने के साथ हंसी ठिठोली की। उनसे पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया। सीएम ने बच्चों को चॉकलेट गिफ्ट देकर विदा किया।