मंत्री राकेश सिंह ने बांग्लादेश में हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचारों की आलोचना की, कांग्रेस पर शारदा निशाना

Jabalpur: Madhya Pradesh PWD Minister Rakesh Singh on Saturday targeted the Congress over the atrocities on Hindus in Bangladesh. He has described the atrocities on Hindus in Bangladesh as unfortunate. Addressing a press conference at the Circuit House in Jabalpur, Rakesh Singh said that the way Hindus (Sanatanis) are being persecuted in Bangladesh is unfortunate and condemnable. It is even more unfortunate that the people of the so-called secular party in the country, the people who raise secular voices are silent on this. No voice is heard from any of them. No statement comes from the Congress. If they have done a formality that this should not happen, but the government has always made its arrangements to ensure that no wrong happens to the minorities in India. But if any minor incident happens anywhere, they come out on the streets. The atrocities on Hindus in Bangladesh are unfortunate. India has repeatedly warned Bangladesh. The United Nations is also constantly warning about this. But India will not accept any such things. Prime Minister Narendra Modi has also said this at his level. Even those parties within the country who call themselves secular, their role should also be clear that why are you silent today when Hindus are being tortured there? Let us tell you that a big protest is going to be held on 4 December in Indore, Madhya Pradesh against the atrocities being committed on Hindus in Bangladesh. Common citizens of Indore and the ruling BJP in the state will also participate in it. After the change of power in Bangladesh, fundamentalists are targeting Hindus and torturing them.

जबलपुर:। मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने शनिवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।जबलपुर के सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं (सनातनियों) पर अत्याचार हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। उससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के भीतर वो तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टी के लोग, धर्मनिरपेक्ष आवाज़ उठाने वाले लोग इस पर मौन हैं। इनमें से किसी की कोई आवाज नहीं आती है।कांग्रेस की ओर से कोई बयान नहीं आता है। अगर उन्होंने एक औपचारिकता कर ली कि यह नहीं होना चाहिए, लेकिन देश में भारत के भीतर अल्पसंख्यकों के साथ कोई भी गलत काम ना हो उसको लेकर सरकार भी हमेशा से अपनी व्यवस्था बनाकर रखती है। लेकिन अगर कहीं कोई हल्की भी घटना घटे तो यह सड़कों पर उतर आते हैं।बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार दुर्भाग्यपूर्ण है। भारत ने बार-बार बांग्लादेश को चेतावनी दी है। संयुक्त राष्ट्र संघ भी इसको लेकर लगातार चेतावनी दे रहा है। लेकिन भारत इस तरह की किसी भी बातों को स्वीकार नहीं करेगा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने स्तर पर कह चुके हैं। देश के भीतर भी जो ऐसे दल हैं अपने आप को धर्मनिरपेक्ष कहते हैं, उनकी भूमिका भी स्पष्ट होना चाहिए कि आज जब वहां पर हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं तब आप मौन क्यों है? बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ मध्य प्रदेश के इंदौर में 4 दिसंबर को बड़ा विरोध-प्रदर्शन होने वाला है। इसमें इंदौर के आम नागरिकों और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा की भी हिस्सेदारी रहेगी।बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद कट्टरपंथी लोग हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं और उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। कई मामलों में हत्याएं भी हो रही हैं। इसी को लेकर इंदौर के आरएसएस कार्यालय में संघ के अनुषांगिक संगठनों के अलावा भाजपा के नेता जमा हुए। बैठक में तय किया गया कि 4 दिसंबर को विरोध-प्रदर्शन किया जाए।गौरतलब है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार और हमले हो रहे हैं, मंदिरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इससे दुनिया भर के हिंदुओं में आक्रोश है। इसी आक्रोश को जाहिर करने के लिए 4 दिसंबर को विरोध स्वरूप आंदोलन प्रस्तावित है.

 

जबलपुर से वाजिद खान की खास रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button