बड़ी खबर अरविंद केजरीवाल पर युवाओं ने स्प्रिट फेंक दिया, ‘आप’ ने सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठाया
New Delhi: A youth threw spirit on Aam Aadmi Party's national convenor and former Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal during a padyatra on Saturday. It is being told that the spirit fell on Kejriwal's clothes, by then the security personnel accompanying him caught the youth. Regarding this incident, all the leaders of Aam Aadmi Party have attacked the central government on security arrangements through social media. According to the information, Arvind Kejriwal was taking out a padyatra in Savitri Nagar area of Greater Kailash assembly today. There was a huge crowd around. People were constantly trying to shake hands with him. During this, a youth came very close and threw something on his clothes. He was immediately caught by the security personnel present there. Saurabh Bhardwaj, who was present with Kejriwal at that time, said, "When that man threw something on Arvind Kejriwal, I was present with him. Something fell on my jacket too and the jacket got wet." Saurabh Bhardwaj claimed that the youth had thrown spirit and his intention was to set it on fire. But the alert workers and security personnel caught him. AAP leader Manish Sisodia said, "Today Arvind Kejriwal was attacked by a BJP goon. Yesterday he raised questions on the deteriorating law and order situation in Delhi and today he was attacked cowardly. This act shows how much the BJP has become nervous as soon as he raised questions on law and order. But BJP people! Remember, his name is Arvind Kejriwal. He is not going to be scared of the attacks of your goons." AAP MP Raghav Chadha wrote on social media, "Yesterday Arvind Kejriwal raised his voice on the deteriorating law and order situation in Delhi and today he was attacked cowardly. This is highly condemnable. There is no place for violence in democratic politics. Arvind Kejriwal has the blessings of crores of people. No one can kill the one who is protected by the Lord!" Delhi Chief Minister Atishi has also attacked the BJP fiercely through social media. He wrote, "Today in broad daylight, a BJP worker tried to attack Arvind Kejriwal. BJP is showing frustration of losing the Delhi elections for the third time." He wrote that the people of Delhi will give a reply to this. Last time, BJP had won eight seats, this time it will not get any seat.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को पदयात्रा के दौरान एक युवक ने स्प्रिट फेंका। बताया जा रहा है कि स्प्रिट केजरीवाल के कपड़ों पर पड़ा, तब तक उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया।इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर हल्ला बोल दिया है।जानकारी के मुताबिक, आज ग्रेटर कैलाश विधानसभा के सावित्री नगर इलाके में अरविंद केजरीवाल पद यात्रा निकाल रहे थे। आसपास भारी भीड़ थी। लोग उनसे हाथ मिलाने का लगातार प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने बिल्कुल करीब आकर उनके कपड़ों पर कुछ फेंका। उसे तुरंत वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया।उस समय केजरीवाल के साथ मौजूद सौरभ भारद्वाज ने बताया, “जब उस आदमी ने अरविंद केजरीवाल पर कुछ फेंका तो मैं उनके साथ मौजूद था। मेरी जैकेट पर भी कुछ गिरा है और जैकेट गीली हुई है।”,सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि उस युवक ने स्प्रिट फेंका था और उसका इरादा आग लगाने का था। लेकिन वहां मुस्तैद कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, “आज अरविंद केजरीवाल पर भाजपा के एक गुंडे ने हमला किया। कल उन्होंने दिल्ली की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए और आज उन पर कायराना हमला हुआ। यह हरकत बताती है कि कानून-व्यवस्था के सवाल उठाते ही भाजपा कितनी बौखला गई है। लेकिन भाजपा वालों! ध्यान रखना, उनका नाम अरविंद केजरीवाल है। तुम्हारे गुंडों के हमलों से वह डरने वाले नहीं हैं।”,आप सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “कल दिल्ली की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर अरविंद केजरीवाल जी ने आवाज उठाई और आज ही उन पर कायराना हमला किया गया। यह बेहद निंदनीय है। लोकतांत्रिक राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं है। अरविंद केजरीवाल के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है। जाको राखे साइयां मार सके न कोय!”,दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी सोशल मीडिया के जरिए भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने लिखा, “आज दिनदहाड़े भाजपा के कार्यकर्ता ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की है। दिल्ली का चुनाव तीसरी बार हारने की बौखलाहट भाजपा में दिखाई दे रही है।” उन्होंने लिखा कि दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी। पिछली बार भाजपा की आठ सीट आई थी, इस बार कोई सीट नहीं मिलेगी।