माहौल यह है कि हमारे पक्ष में हैं, हमारी जीत पक्की है: कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता

Jamshedpur: Counting of votes is going on for all the six assembly seats of Jamshedpur. Kuch hi deir mein here the situation will become clear. There is an atmosphere of curiosity among all the candidates regarding these seats. Meanwhile, Congress candidate Banna Gupta from Jamshedpur West has come out. While talking to the reporters, he looked completely confident about his victory. He said that he is confident that this time he will win this seat. He claimed that there is an atmosphere in favor of India Bloc on this seat. He said, “People have exercised their right to vote on this seat. I am fully confident of winning this seat. There is no harm in saying that the India bloc is going to win this seat. A government led by Hemant Soren will be formed here. We have the blessings of Congress National President Mallikarjun Kharge and Sonia Gandhi. We will show our best. The entire situation will be cleared in a few minutes." He further said, “This time we will see the tenets of democracy being strengthened here. Our party and our leaders have always advocated the principles of democracy and will continue to do so.”

जमशेदपुर :जमशेदपुर की सभी छह विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। कुछ ही देर में यहां स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इन सीटों को लेकर सभी प्रत्याशियों के बीच उत्सुकता का माहौल बना हुआ है।

इस बीच, जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता का बयान सामने आया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखे। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार वह इस सीट पर जीत का परचम लहराकर रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस सीट पर इंडिया ब्लॉक के पक्ष में माहौल बना हुआ है।

उन्होंने कहा, “इस सीट पर जनता ने अपने मताधिकार का भरपूर प्रयोग किया है। मैं इस सीट पर अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं। मुझे यह कहने में कोई हर्ज नहीं है कि इस सीट पर इंडिया ब्लॉक बाजी मारने जा रहा है। यहां हेमंत सोरेन के नेतृत्व की सरकार बनेगी। हमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी का आशीर्वाद प्राप्त है। हम लोग कमाल करके दिखाएंगे। कुछ ही देर में पूरी स्थिति साफ हो जाएगी।”

उन्होंने आगे कहा, “इस बार आप यहां लोकतंत्र के सिद्धांतों को दृढ़ होते हुए देखेंगे। हमारी पार्टी और हमारे नेता हमेशा से ही लोकतंत्र के सिद्धांतों की पैरोकारी करते हुए आए हैं और आगे भी करते रहेंगे।”

बीती रात स्ट्रांग रूम में लगे एलईडी स्क्रीन ब्लैक आउट होने पर उन्होंने कहा, “यह गंभीर चिंता का विषय है। इसके अलावा, इससे कहीं ना कहीं चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े होते हैं। हमारी पार्टी इस तरह की स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकती है। चुनाव आयोग की जिम्मेदारी बनती है कि वह यह पता करें कि आखिर यह सब कुछ कैसे और क्यों हुआ। आखिर इसके पीछे किसकी लापरवाही छुपी हुई थी कि इतनी देर तक सीसीटीवी बंद रहा। जिस तरह से पहले सीसीटीवी बंद रहा और इसके बाद वो स्वत: चल गया। निश्चित तौर पर इसमें कुछ लापरवाही नजर आ रही है। इसकी जांच सुनिश्चित की जानी चाहिए।”

बता दें कि जमशेदपुर के मतगणना स्थल कोआपरेटिव कॉलेज में देर रात सीसीटीवी कैमरा बंद हो गया। कैमरे का डिसप्ले बंद होने से लोगों के बीच में हड़कंप मच गया। इस बीच, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हीं लोगों के लिए सीसीटीवी फुटेज लगाया गया था, ताकि वो पूरी स्थिति को देख सके। लेकिन, 40 मिनट तक सीसीटीवी फुटेज का डिस्प्ले बंद रहा। इस बारे में जब अन्य अधिकारियों से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि ऐसा किसी तकनीकी खामी की वजह से हुआ है, जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button