गोरखपुर में 50 हज़ार की रिश्वत लेती रंगे हाथों महिला दरोगा गिरफ्तार
Woman gang arrested for taking bribe of 50 thousand in Gorakhpur
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर पुलिस का रवैया एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है. दरअसल, एंटी करप्शन टीम ने अंकिता पांडे को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा हैं . जानकारी के मुताबिक जब महिला दरोगा रिश्वत लेते पकड़ी गई तो उसने भागने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसकी एक न चली. बाद में एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. महिला दरोगा की गिरफ्तारी के बाद थाने समेत पूरे सर्किल के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. दरअसल, महिला दरोगा अंकिता पांडे 20 हजार रुपये की रिश्वत ले रही थी. तभी एंटी करप्शन टीम ने उसे पकड़ लिया. बता दें कि महिला पुलिसकर्मी 2019 बैच की पुलिसकर्मी हैं. उन्होंने मीडिया से बात करने से साफ इनकार कर दिया है.