झारखंड चुनाव: JMM ने 59 सीटों पर जीत का दावा किया
Ranchi: The Jharkhand Mukti Morcha (JMM) has claimed that the Hemant Soren-led coalition will form the government again in the state with a two-thirds majority. Party General Secretary and Spokesperson Supriyo Bhattacharya said in a press conference held at the party office on Thursday that the accounts of Bharatiya Janata Party and its affiliates will not be opened in 11 districts out of 24 in the state. Rest, in 13 districts also NDA will have to fight hard on one seat each. JMU general secretary said that after the counting of votes on 23 November, our government is going to be formed with a new mandate and public concern. Based on the reports received from all assembly constituencies, our victory is determined in about 59 out of 81 seats. Among the seats where they claimed the defeat of NDA and clear victory of India Bloc, Santhal Pargana Pramandal's Rajmahal, Borio, Barhet, Pakur, Maheshpur, Shikaripada, Nala, Dumka, Jama, Madhupur, Sarath, Deoghar, Podaiyahat, North Chotanagpur Division Barkattha, Barhi, Mandu, Simaria, Bagodar, Gandey, Giridih, Dumri, Gomiya, Bermo, Chandankiyari, Sindri, Nirsa and Tundi, Ghatshila, Potka, Jugaslai, Jamshedpur West, Echagarh, Saraikela, Mazgaon, Manoharpur and Chakradharpur in Kolhan Pramandal , Tamad, Torpa in Southern Chotanagpur Province, Khijri, Ranchi, Hatia, Mandar, Sisei, Gumla, Bishunpur, Simdega, Kolebira and Palamu districts of Manika, Latehar, Daltonganj, Chhatarpur, Hussainabad, Garhwa and Bhavnathpur constituencies are included. The JMM general secretary has given seats in Jarmundi, Godda, Koderma, Badkagaon, Ramgarh, Hazaribagh, Chatra, Dhanwar, Baghmara. , Bahragoda, before Jamshedpur, Jagannathpur, Harsawan, Khunti, Silli, Kanke and Bishrampur seats are said to be a tough fight with BJP-NDA. Apart from this, he has told the India Block to be in conflict in Jamua, Dhanbad, Zharia, Lohardaga and Panki. He said that we will win at least four seats in these two categories. The new government will work forward with the vision of a prosperous and developed Jharkhand. He expressed concern over lower voter turnout in urban areas compared to villages. Bhattacharya said that the urban class has always been a vocal critic of the government and administration, but when it comes to the discharge of duty in the form of voting, it lags behind.
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने दावा किया है कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाला गठबंधन दो तिहाई बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएगा। पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य के 24 में से 11 जिलों में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों का खाता तक नहीं खुलेगा। बाकी, 13 जिलों में भी एनडीए को एक-एक सीट पर कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा।झामुमो के महासचिव ने कहा कि 23 नवंबर को मतगणना के बाद नए जनादेश और जनसरोकार के साथ हमारी सरकार गठित होने जा रही है। सभी विधानसभा क्षेत्र से मिली रिपोर्ट के आधार पर 81 में से लगभग 59 सीटों पर हमारी जीत तय है।उन्होंने जिन सीटों पर एनडीए की पराजय और इंडिया ब्लॉक की स्पष्ट जीत का दावा किया है, उनमें संथाल परगना प्रमंडल की राजमहल, बोरियो, बरहेट, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, दुमका, जामा, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में बरकट्ठा, बरही, मांडू, सिमरिया, बगोदर, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा और टुंडी, कोल्हान प्रमंडल में घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पश्चिम, ईचागढ़, सरायकेला, मझगांव, मनोहरपुर और चक्रधरपुर, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में तमाड़, तोरपा, खिजरी, रांची, हटिया, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा और पलामू प्रमंडल की मनिका, लातेहार, डालटनगंज, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर सीट शामिल हैं।झामुमो महासचिव ने जरमुंडी, गोड्डा, कोडरमा, बड़कागांव, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, धनवार, बाघमारा, बहरागोड़ा, जमशेदपुर पूर्वी, जगन्नाथपुर, खरसावां, खूंटी, सिल्ली, कांके और बिश्रामपुर सीट पर भाजपा-एनडीए के साथ कड़ा मुकाबला बताया है। इसके अलावा उन्होंने जमुआ, धनबाद, झरिया, लोहरदगा और पांकी में इंडिया ब्लॉक को संघर्ष में बताया है।उन्होंने कहा कि इन दोनों श्रेणियों की सीटों में से कम से कम चार सीटों पर हमारी जीत होगी। नई सरकार समृद्ध और विकसित झारखंड की परिकल्पना के साथ आगे काम करेगी। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में गांवों की तुलना में कम मतदान पर चिंता जाहिर की। भट्टाचार्य ने कहा कि शहरी वर्ग हमेशा से सरकार और प्रशासन को लेकर मुखर तौर पर आलोचक रहा है, लेकिन जब मतदान के रूप में कर्तव्य निर्वहन की बारी आती है तो वह पीछे रह जाता है.