मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने मतदाताओं से की वोट की अपील

Amidst the ongoing elections in Maharashtra and Jharkhand, Congress National President Mallikarjun Kharge and Rahul Gandhi have appealed to people to vote in large numbers by posting on their social media X handles. Mallikarjun Kharge has posted on his social media X handles Maharashtra. And appealed to the people of Jharkhand to participate in this great festival of democracy. He said, "Our citizens of Maharashtra and Jharkhand have started voting. All the voters of Maharashtra who have the ideology of Shivaji-Shahu-Phule-Ambedkar are requested to vote in maximum numbers. Protect the glory of Maharashtra, the prosperity of the state and the decades of development. Keep away from Maharashtra the opportunistic politics, the policy of benefiting select capitalists and the forces that threaten the future of the farmers-youth.”,He further said, “Dhan-bal and bahubal ki politics has never happened in Maharashtra, you have to think before voting on EVMs how much such falling political level has hurt the self-esteem of Maharashtra. The people of Jharkhand voted for the protection of public welfare, water, forest, land and tribal civilization in the first phase, you have to protect your rights in this phase too. Social justice ki jeet tay hai. The loss of polarization is certain. Our Yuva Saathiyon se apeli hai ki vote Jor den, we welcome them on this parv of democracy. Vote, and encourage others to vote too.”, Meanwhile, Congress leader Rahul Gandhi also appealed to people to vote by posting on his social media X handle. He said, "Brothers and sisters of Maharashtra, I appeal to all of you to cast your vote today to protect the state's self-respect and constitution. Your every vote given to Mahavikas Aghadi will stop the theft of your jobs and projects, give the farmers a fair price for crops and bring prosperity to your life with 5 guarantees.” Voting is going on today (November 20) in the seats. The long queues of voters at all the polling booths is enough to tell that they are excited about voting. The results of both the states will be declared on November 23. On this day it will be clear that which government is going to be formed in the state.

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में जारी मतदान के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है।मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर महाराष्ट्र और झारखंड की जनता से लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की।उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र और झारखंड के हमारे नागरिकों ने वोट डालना शुरू कर दिया है। शिवाजी-शाहू-फुले-आंबेडकर की विचारधारा वाले महाराष्ट्र के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वो अधिक से अधिक संख्या में मतदान ज़रूर करें। महाराष्ट्र के गौरव, राज्य की समृद्धि और दशकों से हो रहे विकास को संरक्षित करें। अवसरवादी राजनीति, चुनिंदा पूंजीपतियों को फ़ायदा पहुंचाने की नीति और किसानों-नौजवानों के भविष्य ख़तरे में डालने वाली शक्तियों को महाराष्ट्र से दूर रखें।”,उन्होंने आगे कहा, “धन-बल और बाहुबल की राजनीति महाराष्ट्र में कभी नहीं हुई, आपको ईवीएम पर वोट देने से पहले सोचना होगा कि ऐसे गिरते राजनीतिक स्तर ने महाराष्ट्र के स्वाभिमान को कितनी ठेस पहुंचाई है। झारखंड की जनता ने प्रथम चरण में जन-कल्याण, जल, जंगल, जमीन और जनजातीय सभ्यता के संरक्षण के लिए वोट दिया था, इस चरण में भी आपको अपने अधिकारों को सुरक्षित रखना है। सामाजिक न्याय की जीत तय है। ध्रुवीकरण की हार निश्चित है। हमारे युवा साथियों से अपील है कि वोट जरूर दें, लोकतंत्र के इस पर्व पर हम उनका स्वागत करते हैं। वोट दें, और दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करें।”,वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लोगों से मतदान की अपील की। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र के भाइयों-बहनों, मैं आप सभी से अपील करता हू्ं कि आज राज्य के स्वाभिमान और संविधान की रक्षा के लिए वोट अवश्य डालें। महाविकास आघाड़ी को दिया आपका हर वोट आपकी नौकरियों और प्रोजेक्ट्स की चोरी को रोकेगा, किसानों को फसलों का सही दाम दिलाएगा और 5 गारंटियों से आपके जीवन में समृद्धि लाएगा।”,बता दें कि महाराष्ट्र की 288 और झारखंड में दूसरे चरण के तहत 38 विधानसभा सीटों पर आज (20 नवंबर) मतदान हो रहा है।सभी पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें यह बयां करने के लिए पर्याप्त है कि वो मतदान को लेकर उत्साहित हैं।वहीं, 23 नवंबर को दोनों राज्यों के नतीजों की घोषणा होगी। इसी दिन यह साफ हो जाएगा कि सूबे में किसकी सरकार बनने जा रही है।

Related Articles

Back to top button