घोसी में दो मोटर साइकिलो की टक्कर के बाद हुए बवाल के बाद इसको लेकर कोतवाल, सीएचसी के डाक्टर सहित तीन लोगों ने बलवा, गंभीर रूप से घायल करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने का मुकदमा दर्ज कराया

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी। मऊ। घोसी नगर के मधुबन मोड़ पर शुक्रवार की शाम को दो मोटर साइकिल की टक्कर के बाद सीएचसी में तोडफोड, बडा़गाव भरौटी में हुए बवाल, चक्का जाम, हंगामा को लेकर जहाँ कोतवाल एवं सीएचसी प्रभारी डा एच सी पंकज ने एक दर्जन से अधिक गंभीर धराओ में 37 नामजद एवं 200 से अधिक अज्ञात के विरुध मुकदमा दर्ज कराया है। वही गंभीर रूप से घायल सुक्खू की माता ने तीन के विरुद्ध गंभीर धाराओ में भी मुकदमा दर्ज कराया हैं।

कोतवाल राजकुमार सिंह द्वारा दर्ज मुकदमे के अनुसार दोनों घायल सुक्खू राजभर एवं सोएब खां के इलाज के दौरान दोनों पक्ष के 250 से अधिक संख्या में लोग सीएच सी पर आक्रोशित होकर इट पत्थर फेंकने के साथ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाये। यही नही बाद में सुक्खू राजभर के गाव के बड़ी संख्या में लोग उपेंद्र, मुखराम, हरिश्चंद्र, राजू, हनुमान, रूपेन्द्र, सेवंती देवी, उर्मिला, अखिलेश, लालू,राजकुमार, मुखिया, रमावती, परमिला सहित 37 नामजद सहित 200 से अधिक लोग सड़क जाम करने के साथ पुलिस पर पथराव, हमला कर दिये। जिससे कई पुलिस के अधिकारी सिपाही घायल कर दिये। पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुचाये। दूसरी तरफ गंभीर रूप से घायल सुक्खू राजभर की माता शारदा देवी के द्वारा दर्ज मुकदमे के अनुसार उनका लड़का शुक्रवार की शाम को मधुबन मोड़ पर सड़क किनारे खड़ा था कि सोएब खान निवासी बैसवाड़ा ने अपनी मोटर साइकिल से पीछे से धक्का मार दिया। विरोध करने पर वह अपने साथियों को फोन कर बुला लिया। उनमे से एक ने सुक्खू राजभर पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। जिससे उसके गर्दन, कंधा आदि पर गंभीर चोट आई। वह मौके पर बेहोश हो गया। जिसका इलाज बीएचयू में चल रहा है। पुलिस घटना की जाच मे जुट गयी है। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्यवाही होगी।

Related Articles

Back to top button