दो मोटरसाईकिलों की मामूली भिडंत के विवाद में चाकू बाजी। दो घायल
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी।मऊ
घोसी।मऊ। घोसी नगर के मधुबन मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मोटर साईकिलों की भिड़न्त के बाद आपस में विवाद के बाद एक पक्ष के द्वारा चाकूबाजी में दो युवक घायल हो गये।जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया गया। जहा से दोनों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। एक पक्ष के युवक की मृत्यु के अफवाह पर उसके पक्ष के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।फलस्वरूप सीओ दिनेश दत्त मिश्रा एवं कोतवाल राजकुमार सिंह को चोट ।बाद में सुक्खु राजभर के पक्ष के लोगों ने बड़ा गाव इमामबाडा के पास सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुँचे एडीएम, एएसपी के साथ मधुबन, दोहरिघाट की पुलिस पहुँच गई। समझाने बुझाने के बाद देर रात्री में जाम समाप्त हुआ।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव राजभर बस्ती निवासी 22 वर्षीय सुख्खू राजभर पुत्र बालकरण अपनी निजी मोटरसाइकिल से शुक्रवार की देर शाम घोसी नगर के मधुबन मोड़ आया था कि घोसी नगर के बैसवाड़ा निवासी दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार सोएब खान,दानिश एवं असलान आ रहे थे ।दोनों मे टक्टर हो गई।जिसके बाद एक दूसरे में झगडा शुरू हो गया।लोगों के अनुसार तीनों में से एक ने चाकू से सुक्खु राजभर पर चाकू से वार कर दिया।बीच बचाव में दानिश को भी चाकू लग गया।जिन्हे प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी मे भर्ती कराया।जहां पर आक्रोशित लोग पहुच कर ईंट पत्थर चलाने लगे।जिसमें सीओ दिनेशदत्त मिश्र एवं प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह घायल हो गये।दो जगहो पर हुए पथराव में पुलिस के साथ अन्य वाहनों को नुकसान हुआ। पुलिस कुछ को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही हैं। ए एसपी महेश सिंह अत्री ने बताया कि स्थिति कंट्रोल मे है, पुलिस प्रशासन सक्रिय हैं।