लेखपाल संघ की 62वाँ स्थापना दिवस समारोह संपन्न, किए फल वितरित

62nd foundation day celebration of Lekhpal Sangh concluded, fruits distributed

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी।मऊ। लेखपाल समाज का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग है – एसडीएम अभिषेक गोस्वामी
लेखपाल अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी व निष्ठा के साथ करते हैं – अध्यक्ष अरविंद पाण्डेय
घोसी। तहसील परिसर स्थित लेखपाल संघ भवन में वृहस्पतिवार को 62 वाँ लेखपाल संघ का 62 वा स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लेखपाल संघ के तत्वाधान में एसडीएम अभिषेक गोस्वामी के साथ तहसीलदार , तहसील अध्यक्ष एवं अन्य ने अस्पताल, मुसहर बस्ती में जरूरत मंदो में फल आदि का वितरण किया। स्थापना दिवस के मौके पर तहसील
मुख्य अतिथि घोसी के उपजिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी ने उपस्थित लेखपालों को संबोधित करते हुए कहा कि लेखपाल के पास कास्तकार के जमीन के एक एक कड़ी का लेखा जोखा होने के साथ ही हर जानकारी होती है ,इसलिये लेखपाल समाज का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग है। लेखपाल पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें। तभी समाज का कल्याण संभव है। यदि लेखपाल अपने दायित्व के निर्वहन में थोड़ा सा भी लापरवाही बरतेंगे तो समाज में दुराव और तनाव पैदा हो जायेगा।
लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि लेखपाल अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करते हैं। जिससे सभी का विश्वास कायम है।उन्होंने लेखपालों एवं आम जनमानस से आह्वान किया कि वे एक दूसरे का सहयोग करे तभी जाकर समस्याओं का समाधान हो सकेगा।
लेखपाल संघ के पूर्व तहसील अध्यक्ष राजेश सिंह जिला महामंत्री आशुतोष पांडेय ने कहा कि संगठन के बल पर हर मांगे पूरी की जा सकती है, इसलिये संगठन के हर आदेशों एवं निर्देशों का पालन करें।ताकि संगठन की एकता बनी रहे।
इस अवसर प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ मऊ के जिला महामंत्री आशुतोष पाण्डेय, तहसील अध्यक्ष अरविंद पांडेय, उप मंत्री योगेन्द्र यादव, संजय, विवेक, रितेश, राम आशीष, आशीष यादव, मृगेंद्र सिंह, वरिष्ठ लेखपाल संजय दुबे, अजय बहादुर, अजय चौहान, राम भवन, जय प्रकाश भारती, सरिता चौहान, सोनिया यादव, जागृति यादव, संजू कुमारी समेत अन्य लेखपाल भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button