Kante ki Takkar in Mankhurd Shivaji Nagar:मतदाता वसूलेंगे अपनी फीस कौन पड़ेगा बीस को बीस, महाराष्ट्र चुनाव मे 20 नवंबर को मतदाता सभी प्रत्यासियों से अपना हिसाब किताब करेंगे चुकता
रिपोर्टर रोशन लाल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर सभी दलों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव हैं और 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। यहां केवल एक ही चरण में चुनाव होगा। ऐसे में यहां की मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर रोमांचक मुकाबला है। इस सीट पर नवाब मलिक, अबू आसिम आजमी और सुरेश बुलेट पाटिल के बीच कांटे की टक्कर है।मानखुर्द शिवाजी नगर में नवाब मलिक, समाजवादी पार्टी से अबू आसिम आजमी और एसएचएस से सुरेश बुलेट पाटिल मैदान में हैं। तीनों ही नेताओं की जनता पर अच्छी पकड़ मानी जाती है, ऐसे में यहां मुकाबला दिलचस्प होगा और ये देखना रोमांचक होगा कि जनता किसे अपना नेता चुनती है।साल 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से समाजवादी पार्टी के अबू आजमी जीते थे। उन्हें 69,082 वोट मिले थे। इस सीट पर दूसरे नंबर पर शिवसेना के विठ्ठल गोविंद लोकरे रहे थे और उन्हें 43,481 वोट मिले थे।वहीं साल 2014 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से समाजवादी पार्टी के अबू आजमी ही जीते थे और उन्हें 41719 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर शिवसेना के सुरेश क्रुष्णराव पाटिल रहे थे और उन्हें 31782 वोट मिले थे। 2009 2014 2019 में अबू आसिम आजमी विधानसभा का चुनाव इसी विधानसभा से जीत चुके हैं,Preparations of all the parties for the Maharashtra assembly elections are almost complete. Elections in Maharashtra are on November 20 and the votes will be counted on November 23. Here only one step will be chosen. In this case, there is an exciting contest in Mankhurd Shivaji Nagar seat. Nawab Malik, Abu Asim Azmi and Suresh Bullet Patil are in contention on this seat. In Mankhurd Shivaji Nagar, Nawab Malik, Abu Asim Azmi from Samajwadi Party and Suresh Bullet Patil from SHS are in the fray. All three leaders are considered to have a good grip on the public, so the contest here will be interesting and it will be exciting to see how the people choose their leader. Abu Azmi of the Samajwadi Party won this seat in the 2019 assembly elections. He got 69,082 votes. Shiv Sena’s Vitthal Govind Lokre was second in this seat and he got 43,481 votes. In the same year 2014 assembly election, Samajwadi Party’s Abu Azmi won from this seat and he got 41719 votes. Shiv Sena’s Suresh Krushnarao Patil was on the second position and got 31782 votes. In 2009 2014 2019, Abu Asim Azmi has won the assembly elections from this assembly.