Azamgarh :चोरी की घटना कारित करने वाले 03 बाल अपचारी चोरी किये गये सामान के साथ पुलिस अभिरक्षा में

चोरी की घटना कारित करने वाले 03 बाल अपचारी चोरी किये गये सामान के साथ पुलिस अभिरक्षा में

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव

दिनांक 05.11.2024 को वादी सोनू राजभर पुत्र रामाश्रय राजभर सा0 मुस्तफाबाद (सीही) थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 04.11.24 को कुछ लडकों द्वारा वादी के ट्यूबवेल से पंखा व इंजन का सामान चोरी कर लिया गया व वादी द्वारा लडकों से पूँछने पर लडकों द्वारा वादी को जान से मारने की धमकी दिया गया। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 574/2024 धारा 303(2), 351(2) बीएनएस बनाम 03 नफर (बाल अपचारी) व एक अभियुक्त नाम,पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक 7.11.2024 को व0उ0नि0 हृदयानन्द पाठक मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 03 बाल अपचारी को महुआमुरारपुर से नाजिरपुर सरया जाने वाले मेन रोड़ से समय करीब 01.40 बजे चोरी किये गये एक अदद ट्यूबवेल का पंखा मय इन्जन का सेट, व एक अदद ल्यूमिनस की बैटरी 150 AH , व एक अदद स्टेपलाइजर सफेद जिस पर आटो कट बोल्टेज अंग्रेजी मे लिखा है पेन्ट किया हुआ, व एक अदद साउण्ड बाक्स Saicom tm कम्पनी का व एक अदद सिटिजन कैलकुलेटर, एक अदद समरसेबल मोटर xd90al wash motor मय टूटा हुआ मय तार लगा हुआ व एक अदद प्लास्टिक का सफेद रंग का कूलर जिस पर अंग्रेजी मे लेजर व फ्रोस्ट एयर कूलर के साथ पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। बरामदशुदा सामान के बारे में पूँछने पर ज्ञात हुआ कि एक अदद ल्यूमिनस की बैटरी 150 AH जो मु0अ0स0 331/24 धारा 457/380 भादवि में चोरी गया सामान है व बरामद एक अदद स्टेपलाइजर सफेद पेन्ट किया हुआ,व एक अदद प्लास्टिक का कूलर सफेद कलर मु0अ0सं0 486/24 धारा 305 बीएनएस व एक अदद साउण्ड बाक्स Saicom tm व एक अदद सिटिजन कैलकुलेटर, मु0अ0स0 518/24 धारा 305/331(4) बीएनएस व बरामद एक अदद समरसेबल मोटर मय टूटा हुआ मय तार मु0अ0स0 500/24 धारा 303(2), बीएनएस से संबंधित है।
*आपराधिक इतिहासः-*
तीनों बाल अपचारी का अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 331/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ़
2. मु0अ0सं0 486/24 धारा 305/ 317(2) बीएनएस थाना जहानागंज आजमगढ
3. मु0अ0स0 500/24 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना जहानागंज आजमगढ
4. मु0अ0स0 518/24 धारा 305/331(4)/ 317(2) बीएनएस थाना जहानागंज आजमगढ
5.मु0अ0सं0 574/2024 धारा 303(2), 351(2) बीएनएस थाना जहानागंज आजमगढ

Related Articles

Back to top button