फुटपाथ का लेखा जोखा नहीं तो फुटपाथ के नाम पर करोंड़ का खर्च कहां?
Footpath Ka Account Jokha Nahi To Footpath Ke Naam Par Karrond Ka Khevan Ka?
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
भिवंडी – भिवंडी शहर निजामपुर महानगर पालिका बांधकाम विभाग में बड़ा घोटाला सामने आया है। आरटीआई के तहत मांगे गये जबाब में चौंकाने वाला खुलासा हुआ सामने आया है। लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करके शहर में फुटपाथों पर पेवर ब्लॉक लगाने के बावजूद, पालिका के इंजीनियरों के पास इन फुटपाथों का कोई भी रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है।आरटीआई कार्यकर्ता सज्जाद बाबू शेख द्वारा मांगी गई जानकारी में यह सनसनीखेज तथ्य सामने आया है। शेख ने पालिका की सीमा में एक से पांच प्रभाग समिति के अंतर्गत सभी फुटपाथों का ब्यौरा मांगा था। लेकिन जवाब में बांधकाम विभाग के अधिकारियों ने साफ कहा कि उनके पास फुटपाथों की संख्या,स्थिति या मरम्मत का कोई लेखा-जोखा मौजूद नहीं है।अब सवाल उठता है कि आखिर हर साल करोड़ों रुपये कहां जा रहे है ? फुटपाथों पर पेवर ब्लॉक लगाने और मरम्मत के नाम पर भारी धनराशि खर्च की जा रही है। फिर भी फुटपाथों की हालत खराब है। और अतिक्रमण के कारण नागरिक सड़कों पर चलने के लिए मजबूर हैं। इसके कारण अक्सर सड़क हादसों में पैदल राहगीरों की जान तक चली जाती है। सज्जाद बाबू शेख ने इस घोटाले का पर्दाफाश करते हुए उप अभियंता को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर सभी फुटपाथों का पूरा विवरण जल्द नहीं दिया गया, तो वे लापरवाही के आरोप में पालिका आयुक्त के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराएंगे। शहर में यह खुलासा किसी बडे घोटाले से कम नहीं है और नागरिक प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं। क्या यह घोटाला सिर्फ शुरुआत है, या इसके पीछे और भी बड़े खेल छिपे है ?