नव दिवसीय श्री राम कथा कलश शोभा यात्रा के साथ प्रारंभ।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के ग्राम पैना मैं 9 दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में नर नारी बाजे गाजे के साथ सरयू तट पर जल भरकर कलश लघु माध्यमिक विद्यालय कथा स्थल पर स्थापित किया साथ ही कथा का शुभारंभ हो गया अयोध्या से पधारे हुए आचार्य धीरज कृष्ण शास्त्री ने वैदिक मित्रों के बीच व्यास पीठ का पूजन करते हुए कथा का शुभारंभ किया आचार्य धीरज कृष्ण शास्त्री ने कहा कि कलयुग में केवल भगवान के नाम बचपन से ही जीव भवसागर से पर हो जाता है कलयुग केवल हरि गुण गाहा गावत नर पावत भव थाहा। कार्यक्रम के इस अवसर पर स्वामी विष्णु दास, जय सिंह, यशवंत सिंह, सोनू मद्धेशिया, जयप्रकाश सिंह, विशाल पांडे, अशोक सिंह, जवाहर गुप्ता, सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु जंन उपस्थित रहे।