बिजली कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने पर मुकदमा दर्ज।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी।मऊ।घोसीनगर के क़स्बा खास में बिजली विभाग द्वारा बकाया बिल की वसूली करने के साथ ही कनेक्शन चेक करने गयी टीम से एक व्यक्ति द्वारा अभद्रता करने को लेकर अवर अभियंता अजय कुमार त्रिवेदी की तहरीर पर शुक्रवार की देर शाम को आरोपी को उपजिलाधिकारी घोसी के न्यायालय चालान करने के साथ ही देर रात्रि में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।
विद्युत उपकेंद्र घोसी के अवर अभियंता अजय कुमार त्रिवेदी शुक्रवार की दोपहर में में घोसी नगर के क़स्बा खास निवासी विद्युत उपभोक्ता मुहम्मद
असलम का बिजली बिल 178936 रुपये बकाया था।जिसको लेकर बिजली विभाग द्वारा पूर्व में कई नोटीस देने के बाद भी पैसा जमा नहीं करने पर शुक्रवार की शाम को पुन: जब
विभाग की टीम पहुची लाइन काटने के लिए तो वहाँ पर मौजूद क़स्बा खास के ही शुभांकर
गुप्ता द्वारा अवर अभियन्ता अजय कुमार
त्रिवेदी व अवर अभियन्ता माजिद घोसी के साथ अभद्रता करने लगा। जिससे मौक़े पर भीड़ एकत्रित हो गई।काफी अभद्रता करने के कारण सरकारी कार्य मे काफी राजस्व की हानि होने के साथ ही शासकीय कार्य में बाधा उतपन्न हुआ।इस संबंध में घोसी कोतवाली पुलिस अवर अभियंता अजय कुमार त्रिवेदी की तहरीर पर शुभांकर गुप्ता के विरुद्ध शुक्रवार की देर शाम को उपजिलाधिकारी न्यायालय में चालान करने के साथ ही देर रात में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।