मध्य प्रदेश की दोनों सीटों पर होगी भाजपा की जीत : मंत्री राकेश शुक्ला

BJP will win both seats in Madhya Pradesh: Minister Rakesh Shukla

भोपाल:। मध्य प्रदेश सरकार में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने बुधवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मध्य प्रदेश की दोनों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत पार्टी के तमाम कार्यकर्ता विजयपुर सीट पर होने वाले चुनाव के लिए तैयार हैं। कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह जीत को लेकर झूठे दावे कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा की जीत सुनिश्चित है और पार्टी सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनाव में उतरने के लिए तैयार है।

विजयपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा की चुनावी रणनीति पर बात करते हुए मंत्री ने कहा कि संगठन और सत्ता के सभी लोग चुनाव में पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। उन्होंने प्रियंका गांधी की नामांकन रैली का भी जिक्र किया और कहा कि वहां भी भाजपा के लिए परिणाम सकारात्मक होंगे।

इस दौरान उन्होंने एक अहम जानकारी साझा करते हुए कहा कि सरकार सरकारी भवनों पर जल्द से जल्द सौर ऊर्जा के लिए सोलर प्लांट इंस्टॉल करने का लक्ष्य हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्य रखा है कि 2024 तक सभी शासकीय भवन सौर ऊर्जा से युक्त होंगे। इस दिशा में सरकार ने लगातार काम किया है और वह इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि हम नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहे हैं और हम 2024 के इस महत्वपूर्ण लक्ष्य को गंभीरता से पूरा करने का प्रयास करेंगे.

Related Articles

Back to top button