श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या 

दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दिया इस घटना को अंजाम  एसपी व एएसपी ने किया घटनास्थल बसावनपुर का निरीक्षण  स्पेशल टीम व डाग स्क्वायड हर बिंदुओं पर जुटी रही जांच में 

 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बसावनपुर में स्थित तालाब के पास सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने गोलीमार श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह (56 वर्ष) की हत्या कर दी। घटना को बदमाशों ने उस समय अंजाम दिया। जब प्रधानाचार्य सुबह के लगभग 9 बजे कार से ड्राइवर संतोष सिंह के साथ अपने घर अमिलौरी से विद्यालय जाने के लिए निकले थे।

प्रिंसिपल के अमिलौरी स्थित घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर अज्ञात दो बाइक सवार बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर रोका। प्रिंसिपल कार का शीशा नीचे किए तभी एक बदमाश बाइक से उतरकर आया और मोबाइल दिखाने लगा। जबकि दूसरा अपने मुंह को ढंके हुए बाइक पर ही बैठा था। मोबाइल दिखा रहे बदमाश ने प्रिंसिपल पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। वहीं कार के अगले हिस्से के टायर में भी बदमाश ने गोली मारी। लोगों की मानें तो कई राउंड फायरिंग की गई है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ड्राइवर संतोष सिंह जो कि प्रिंसिपल की कार 2009 से चलाता आ रहा है। उसने टायर में गोली लगे कार को उसी हालत में लेकर घायल प्रिंसिपल को इलाज के लिए महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में इलाज के लिए ले आया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद एमबीएस अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई थी। सूचना मिलते ही एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन, एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह व सीओ अजय कुमार चौहान ने एमबीएस अस्पताल व घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही पुलिस की फील्ड यूनिट, स्पेशल टीम, डाग स्क्वायड व

फारेंसिक टीम भी घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल में जुटी रही। पुलिस ने ड्राइवर संतोष सिंह से पूछताछ की। एसपी ने बताया कि श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह सुबह-सुबह के समय अपने घर अमिलौरी से विद्यालय जाने के लिए निकले थे। तभी बाइक से आए तो बदमाशों ने उनको रोका। उन्होंने शीशा को नीचे किया तो उनपर फायरिंग की गई। उनको तत्काल हास्पिटल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया। स्पेशल टीम आई हुई है और डाग स्क्वायड टीम द्वारा भी निरीक्षण किया जा रहा है। अलग-अलग टीम बनाकर घटना के हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि घटना के समय ड्राइवर गाड़ी में था। ड्राइवर बता रहा है कि बदमाशों की संख्या दो थी और दोनों यंग थे। वह ही घटना का चश्मदीद गवाह है। ड्राइवर

दोनों का पीछा भी किया और बदमाशों ने टायर पर भी गोली मारी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। लोग बता रहे हैं कि कई राउंड गोली चली। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा। हालांकि प्रिंसिपल की हत्या से उनके परिवार में कोहराम मचा रहा। लोगों की मानें तो वें एक सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। बदमाशों द्वारा उनकी हत्या क्यों और किस वजह से की गई। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं हो पाई।

Related Articles

Back to top button