बसपा नगर अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया छेड़खानी का मामला

Police registered a molestation case against BSP city president

Jabalpur: The police have registered a case against the president of Bahujan Samaj Party, Sihora Nagar, for molesting a woman by entering his house.

जबलपुर:बहुजन समाज पार्टी के सिहोरा नगर अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस ने घर में घुसकर महिला के साथ छेड़खानी का मामला आज दर्ज किया है। घटना 13-14 की दरमियानी रात करीब 2 बजे का है। जब वार्ड नंबर 1 मनसकरा क्षेत्र में रहने वाली महिला के घर पर बसपा नेता सचिन वंशकार शराब के नशे में घुस गया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और सचिन को अर्धनग्न हालत में पकड़ा। जिसके बाद डायल 100 को सूचना दी। इधर घटना के बाद से महिला भी गायब है। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है तो वही बहुजन समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष सचिन छेड़खानी-13-14 अक्टूबर की दरमियानी रात जब महिला घर पर अकेले सो रही थी। उस दौरान सचिन वंशकार बाइक से पहुंचा और घर का दरवाजा खोलकर अर्धनग्न हो गया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। इस दौरान सचिन नशे में था कि ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहा था। महिला के रिश्तेदार और पड़ोसियों ने उसे पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पीड़ित महिला की देवरानी ने बताया कि जैसे ही हम मौके पर पहुंचे तो उसने मेरे साथ भी छेड़खानी करते हुए हाथ पकड़ा था, जिसकी शिकायत सिहोरा थाने में दर्ज करवाई है। घटना के बाद से ही महिला भी घर से गायब है, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है, वही बताया जा रहा है कि सचिन जब से ही पीड़िता के रिश्तेदारों को लगातार धमकियां दे रहा है।

पार्टी से किया निष्काषित-बसपा के जिला अध्यक्ष लखन अहिरवार ने
कहा कि महिला के साथ छेड़खानी के मामले में सचिन वंशकार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है, जांच भी करवाई जा रही है। यदि सचिन दोषी पाया जाता है तो निश्चित रूप से उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। वहीं एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है.

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button