उत्तर प्रदेश : गोंडा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव का आरोप, स्थिति नियंत्रण में
Uttar Pradesh: Allegations of stone pelting during Durga idol immersion in Gonda, situation under control
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मां दु्र्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं पर पथराव के आरोप के बाद अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस के अनुसार, स्थिति नियंत्रण में है।
जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के नूरामल मंदिर के पास जब विसर्जन जुलूस जा रहा था तो एक व्यक्ति ने शिकायत की कि दो पत्थर उसके ऊपर आकर गिरे थे। इसकी पूरी तरह से जांच की गई।
जायसवाल के अनुसार, घटना शाम करीब सात बजे की है। उन्होंने कहा, “भीड़ को समझाया बुझाया गया। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। कानून-व्यवस्था की स्थिति समान्य है।”
उन्होंने बताया कि लोगों को शांत कराने के बाद प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम सामान्य रूप से चला।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को गोंडा समेत पूरे राज्य में नवरात्र के बाद मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। किसी प्रकार की साम्प्रदायिक घटना को रोकने के लिए हर जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी।