आजमगढ़:लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़:अतरौलिया थाने की पुलिस ने लड़की को बहला-फूसलाकर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया सोमवार को उ0नि0 उमेश चन्द्र यादव मय हमराही हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित अपहृता एवं वांछित अभियुक्त सोनू यादव पुत्र राधेश्याम निवासी हैदरपुर खास थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को सर्विलांस सेल व प्रभारी निरीक्षक द्वारा जरिये मोबाईल अवगत कराया गया कि अपहृता व अभियुक्त भीवंडी ठाणे में लोकेशन मिल रही है। उस सूचना पर प्रस्थान कर ठाणे मुंबई (महाराष्ट ) पहुँच कर दिनांक 17.02.23 को मु0अ0सं0 09/23 धारा 363/366 IPC से सम्बंधित अपहृता व अभियुक्त उपेन्द्र कन्नौजिया उर्फ एमपी पुत्र रामचन्द्र कन्नौजिया निवासी शीतलपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ की बरामदगी/गिरफ्तारी कर अपहृता को महिला का0 दीपिका तिवारी को सुपुर्द किया गया व अभियुक्त उपेन्द्र कन्नौजिया को ट्रांजिट रिमांड हेतु माननीय न्यायालय CJM ठाणे महाराष्ट्र के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपेन्द्र का दिनांक 21.02.23 तक ट्रांजिट रिमांड स्वीकृत किया गया। तत्पश्चात पुलिस अभिरक्षा में लाकर आजमगढ़ लाकर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा रिमांड हेतु नियमानुसार मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया।