Azamgarh :नाबालिक को भगाने के आरोप में एक को पुलिस ने पकड़ा
नाबालिक को भगाने के आरोप में एक को पुलिस ने पकड़ा
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़
जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम मनिकाडीह की रहने वाली रीना देवी पत्नी लालमन ने प्रार्थना पत्र देकर अपनी नाबालिक पुत्री को 3.10.2024 को मनिकाडीह निवासी मुसम्मी नंदन पुत्र मनोज कहीं भाग ले गया वादिनी के प्रार्थना पत्र पर जीवनपुर कोतवाली ने मुकदमा संख्या 461 /24 धारा 137 BNS के तहत मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू की जब विवेचना शुरू हुई तो उसे समय पुलिस ने धारा में 87/ 64(1 )व 4(2) जोड़ दिया उक्त आरोपी को जीयनपुर पुलिस ने आज दिनांक 8.10.2024 को राजदेपुर मोड से थाना अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक नीलमणि सिंह कांस्टेबल दिनेश कुमार ने गिरफ्तार कर लिया