चकबंदी प्रक्रियाधीन ग्रामों में जन चौपाल आयोजन की तिथि निर्धारित।

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

 

देवरिया, जिलाधिकारी/जिला उप संचालक चकबंदी श्रीमती दिव्या मित्तल ने बताया है कि ने उत्तर प्रदेश जोत चकबंदी अधिनियम, धारा 4/4 क के अंतर्गत वर्ष 2023 से पूर्व चकबंदी प्रक्रिया में सम्मिलित ग्रामों में जन चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इन चौपालों में चकबंदी से जुड़े मामलों पर आमजन से चर्चा की जाएगी।

 

जिलाधिकारी ने चौपाल की निर्धारित तिथियों एवं स्थानों के विवरण में बताया है कि 7 अक्टूबर को भाटपार रानी तहसील अंतर्गत ग्राम जसुई व ओबरी पांडेय, 08 अक्टूबर को छेरिहा, 09 को अहिरौली तिवारी,10 को भठही भाट, 11 को भठवा तिवारी, 14 को धनौती, 15 को माली छापर, 16 कोततायर खुर्द, 17 को पुरैना, 18 को छोटका गांव, 21 को ततायर बुजुर्ग, 22 को नरायनपुर तिवारी, बहलोलवा एवं एकडंगा भाट, 23 को टड़वा, सिकरहटा एवं रामपुर बुजुर्ग, 24 अक्टूबर को रुद्रपुर तहसील अंतर्गत ग्राम जंगल इमिलिहा, 25 अक्टूबर को भाटपार रानी तहसील अंतर्गत ग्राम पिपरा बिठ्ठल एवं मोतीपुर टिकैत, 26 अक्टूबर को तहसील सदर देवरिया अंतर्गत ग्राम पकहां, देवघाट, घुड़ीकुण्ड कला, छितौनी, पिपरा, 28 को भाटपार रानी तहसील अंतर्गत ग्राम कटाई टीकर, 29 को सलेमपुर तहसील अंतर्गत ग्राम रामपुर तथा 30 अक्टूबर को भाटपार रानी तहसील अंतर्गत ग्राम बड़का गांव एवं कुईचवर में ग्राम चौपाल का आयोजन अपराह्न 03 बजे से किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button